आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो के जरिए बयां की साल 2020 की दास्तां, कहा- कुछ ऐसा ही गुजरा ये साल

गुजरता हुआ साल पूरी दुनिया पर भारी रहा है. कोरोना वायरस महामारी समेत कई अन्य विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों के जीने की अंदाज ही बदल दिया. सरपट भागते शहरों की गति थम गई. मानव जाति पर संकट के बादल मंडराने लगे. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के जरिए यही दिखाने की कोशिश की है. उनकी इस पोस्ट पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि सर आपने सही कहा, ये साल सच में कुछ इसी तरह से गुजरा.

from coronavirus https://ift.tt/37Vd6ZN
أحدث أقدم