यूटा से गायब धातु का रहस्यमय खंबा अब रोमानिया में दिखा

बुखारेस्ट साल 2020 में दुनिया के सामने कई परेशानियां और पहेलियां रहीं, चलते-चलते एक रहस्यमय खंबे ने इस लिस्ट को और लंबा कर दिया है। दरअसल, धातु का बना हुआ एक खंबा पहले अमेरिका के यूटा के रेगिस्तान में दिखा, फिर गायब हो गया और अब एक बार फिर यह यूरोप में जाकर दिखा है। रोमानिया में भी धातु का खंबा दिखने से लोग बुरी तरह कन्फ्यूज हो गए हैं। यूटा में गायब हो गया यूटा में बीच रेगिस्तान खंबा दिखा तो लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर डालीं। किसी ने दावा किया कि यह किसी कलाकार का काम है, तो कुछ लोगों ने सीधा इसे एलियन्स की करामात बता डाला। इससे पहले कि प्रशासन इसकी तह तक पहुंच पाता, यह खंबा गायब हो गया। इसके बाद यह रोमानिया में दिखाई दिया है। हालांकि, यह खंबा जल्दीबाजी में लगाया हुआ सा दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के दूसरे हिस्से में 24 घंटे के अंदर नजर आया यह खंबा कांच जैसा लग रहा है। इस पर ग्रैफिटी भी बनाई गई है। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि यूटा में लगे खंबे के चर्चित होने के बाद इसे कॉपी के तौर पर लगाया गया हो। किसकी कलाकारी? यूटा में दिखे खंबे को लेकर ऐसी अटकलें भी लगाई जा चुकी हैं कि मशहूर कलाकार जॉन मैकक्रैकन ने यह लगाया था। जॉन की मौत हो चुकी है और उनके बेटे के मुताबिक जॉन 2002 में उनसे कहकर गए थे कि वह अपनी कलाकृतियां दूरस्थ इलाकों में छोड़कर जाना चाहते हैं जहां उन्हें बाद में खोजा जाए।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2JentON
Previous Post Next Post