सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का पहला दिन, किन लोगों को मिलेगा किस्मत का साथ

मंगलवार, 1 दिसंबर को चंद्र दिनभर वृष राशि में रहेगा और रात में करीब 9 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। सुबह करीब 8.10 बजे तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र दिनभर रहेगा। महीने के पहले दिन हनुमानजी की विशेष पूजा जरूर करें। सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें। जरूरतमंद लोगों को दान करें।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिसंबर का पहला दिन कैसा रहने वाला है...

मेषः

पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर विजय भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से और अधिक उत्साह में वृद्धि होगी।

नेगेटिव- परंतु आलस और मौजमस्ती में ज्यादा समय व्यर्थ ना करें, क्योंकि यह समय अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है। विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी खड़ी करेंगे, लेकिन आपका कुछ भी अहित नहीं हो पाएगा। इसलिए निश्चिंत रहें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं उठ सकती हैं। परंतु आपका गंभीरता और संजीदगी से उस पर काम करना परेशानियों से राहत दिलाएगा। इस समय सभी व्यवसायिक फैसले स्वयं ही लें।

लव- प्रेम प्रसंगों में प्रगाढ़ता आएगी। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे तथा परिवार में खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा।

स्वास्थ्य- बुरी आदतों व संगत से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इनका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।

भाग्यशाली रंग- क्रीम

भाग्यशाली अंक- 9

वृषः

पॉजिटिव- आज समय की गति आपके पक्ष में है। कोई मनोवांछित काम पूरा होने से मन में सुकून और खुशी रहेगी। पुराना दिया हुआ उधार वापस मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह पर जरूर अमल करें, आपके लिए बहुत ही शुभदायी रहेगी।

नेगेटिव- अपनी ईगो और क्रोध पर काबू रखना अति आवश्यक है। क्योंकि इनकी वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।

व्यवसाय- व्यापार कारोबार में लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है। आपको इस मेहनत के बेहतर परिणाम भी हासिल होंगे। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। नौकरी पेशा लोगों को ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।

लव- पारिवारिक तथा व्यवसायिक जीवन में तालमेल ना बना सकने के कारण परिवार में हल्का-फुल्का मतभेद उत्पन्न हो सकता है। परंतु थोड़ी सी सूझबूझ रखने से सब ठीक हो जाएगा।

स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव होने से दर्द जैसी स्थिति रहेगी। सिर दर्द और थकान भी हावी हो सकते हैं। इस समय योगा और व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 3

मिथुनः

पॉजिटिव- प्रिय मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसला बनाकर रखेगा। मोबाइल, ईमेल आदि द्वारा शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा प्रसन्नता का माहौल रहेगा।

नेगेटिव- आय के साधन बढ़ने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ेंगे, इसलिए अभी से अपना बजट बनाकर चलेंगे तो उचित रहेगा। कोर्ट केस संबंधी किसी भी मामले को सुलझाने में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- व्यवसाय में आज काम की अधिकता रहेगी। इसलिए अपने काम को दूसरों के साथ बांट लेने से काफी हद तक तनाव कम हो जाएगा। लोगों के साथ मेलजोल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। नौकरी में किसी गलती की वजह से अधिकारियों की डांट का सामना करना पड़ सकता है।

लव- जीवनसाथी व परिवार के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- कभी-कभी डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस होगी। परंतु अगर ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि स्थिति इतनी गंभीर नहीं है जितना कि आपने सोच लिया है। मेडिटेशन अवश्य करें।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 6

कर्कः

पॉजिटिव- आज कई नई जानकारियां तथा समाचारों की प्राप्ति होगी। बातचीत द्वारा आप अपने सभी काम करने में सक्षम रहेंगे। ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य पढ़ने में भी समय व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधित परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।

नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन करना करना अति आवश्यक है। बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य करें। पैसा आने के साथ-साथ जाने का रास्ता भी तैयार रहेगा।

व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में कुछ नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे। तथा मेहनत के उचित परिणाम भी हासिल होंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखना अति आवश्यक है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए कोई शुभ समाचार मिलने की स्थिति बन रही है।

लव- घरेलू जीवन में एक के बाद एक परेशानी आएगी। जिसकी वजह से तनाव रहेगा। परंतु स्थिति को संभालने का दायित्व भी आपको ही निभाना पड़ेगा, इसके लिए प्रयासरत रहे।

स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से हार्मोन से संबंधित बदलाव महसूस करेंगे। इस समय योगा और मेडिटेशन पर अधिक ध्यान देना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- सफेद

भाग्यशाली अंक- 5

सिंहः

पॉजिटिव- धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ने से आपकी सोच भी सकारात्मक और संतुलित हो रही है। आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करते चले, समय आपके पक्ष में है।

नेगेटिव- फोन या मित्रों की साथ घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करें। कभी-कभी मनमर्जी तथा अति आत्मविश्वास की वजह से आप धोखा भी खा सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति के साथ लेनदेन करते समय पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में अभी ज्यादा सुधार की संभावना नहीं है। व्यक्तिगत संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक स्थितियां बनाएंगे, इसलिए लोगों के संपर्क में ज्यादा से ज्यादा रहें। प्रॉपर्टी संबंधी कोई महत्वपूर्ण डील होने की संभावना है।

लव- किसी शुभ समाचार के मिलने से पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए अच्छा रिश्ता आने की भी संभावना है।

स्वास्थ्य- सिर दर्द और तनाव जैसी स्थिति महसूस होगी। कुछ समय मनोरंजन तथा सकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ व्यतीत करें।

भाग्यशाली रंग- बैंगनी

भाग्यशाली अंक- 2

कन्याः

पॉजिटिव- इस समय वर्तमान ग्रह स्थिति आपको अद्भुत शक्ति प्रदान कर रही है। अपनी योग्यता और प्रतिभा को समझें तथा उनका सदुपयोग करें। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। दोपहर बाद कुछ धनदायक स्थितियां भी बनेगी।

नेगेटिव- आज खर्चों की अधिकता रहेगी। ज्यादा सोचने विचारने में समय व्यतीत ना करें, तथा योजनाओं को तुरंत क्रियान्वित करें। किसी पड़ोसी के साथ कहासुनी होने जैसी स्थिति भी बन सकती है।

व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्रोत उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए लोगों के संपर्क में अधिक से अधिक रहें। नौकरी पेशा व्यक्तियों की प्रमोशन के योग बन रहे हैं।

लव- पारिवारिक वातावरण सकारात्मक रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी, जिसकी वजह से मन प्रफुल्लित रहेगा।

स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द महसूस हो सकता है। इसलिए काम के बीच आराम और उचित आहार लेना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- केसरिया

भाग्यशाली अंक- 3

तुलाः

पॉजिटिव- आज का दिन हास-परिहास तथा मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का व ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। इस समय आपके अंदर रिस्क लेने की प्रवृत्ति भी रहेगी, जो कि लाभदायक ही साबित होगी। सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं पर भी पैसा खर्च होगा।

नेगेटिव- परंतु आज किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण योजना बनाने से परहेज करें। क्योंकि एकाग्रता में कमीं होने के कारण आप अपने कार्यों को प्रारूप नहीं दे पाएंगे। मन में चंचलता बनी रहेगी। अपने स्वभाव में ईगो ना आने दें।

व्यवसाय- किसी नए काम को शुरू करने के लिए अभी समय उचित नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि वर्तमान स्थिति पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। ऑफिस मे बॉस व अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बनेंगे।

लव- जीवन साथी के साथ कोई नोकझोंक हो सकती है, परंतु आप समझदारी द्वारा परिस्थितियों को संभाल भी लेंगे। प्रेम संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी।

स्वास्थ्य- घुटनों व जोड़ों के दर्द जैसी कोई पुरानी समस्या उभर सकती है। गैस और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 2

वृश्चिकः

पॉजिटिव- आज दोपहर बाद अप्रत्याशित लाभदायक स्थिति बन रही है। परिवार के किसी वरिष्ठ व्यक्ति द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी, जो कि आपकी भविष्य संबंधी योजनाओं के लिए बेहतरीन साबित होगी। समाज में भी आपका विशेष मान-सम्मान बढ़ेगा।

नेगेटिव- कभी-कभी आपके अहम की वजह से बनते-बनते कई काम बिगड़ जाते हैं। स्वभाव को सहज बनाकर रखें। खर्चों में अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही साथ आय के साधन भी बनेंगे, इसलिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

व्यवसाय- इस समय किसी अन्य व्यक्ति की सलाह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती है। बेहतर होगा कि सभी कार्यों में स्वयं ही निर्णय लें। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई विशेष अथॉरिटी मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

लव- दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आपकी भावुकता और मधुरता प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं।

भाग्यशाली रंग- आसमानी

भाग्यशाली अंक- 8

धनुः

पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतर समय दूसरों की सहायता तथा धार्मिक कार्यों में व्यतीत होगा। परिवार की सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं के लिए शॉपिंग आदि भी हो सकती है। संतान से संबंधित सूचना मिलने से परिवार में उत्सव भरा माहौल रहेगा।

नेगेटिव- परंतु अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखना है। आर्थिक मामलों को लेकर किसी नजदीकी व्यक्ति से वाद-विवाद की स्थिति भी बन सकती है। छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाना आपका स्वभाव रहेगा।

व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में आप अपनी भरपूर मेहनत व क्षमता द्वारा अपना टारगेट हासिल कर लेंगे। परंतु इस समय कुछ बदलाव भी लाने की आवश्यकता है। वीडियो और मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर अधिक ध्यान दें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को बहुत ध्यान पूर्वक करें, कोई गलती हो सकती है।

लव- पति-पत्नी का एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें रखना संबंधों में खटास लाएगा। इस समय व्यवहारिक सोच द्वारा परिस्थितियों को अनुकूल बनाना उचित रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ दिमागी काम अधिक करने की वजह से सिर में भारीपन और थकान महसूस हो सकती है।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 1

मकरः

पॉजिटिव- आपका स्वाभिमान तथा आत्मविश्वास आपकी उन्नति में बेहतर साबित होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई या कैरियर से संबंधित किसी समस्या का समाधान होगा, सिर्फ उन्हें अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करने की जरूरत है।

नेगेटिव- परंतु इस समय आर्थिक कशमकश जारी रहेगी, इसलिए बजट पहले बनाकर रखना जरूरी है। संतान का कोई जिद्दी व अडियल रवैया आपके लिए चिंता का कारण बनेगा। परिवार में डिसिप्लिन बनाकर रखें। रिश्तेदारों के साथ संबंधों में दूरियां ना आने दे।

व्यवसाय- व्यापार में कुछ चुनौतियां सामने आएंगी। इस समय अपनी कार्य क्षमता को साबित करने के लिए बहुत अधिक संघर्ष व परिश्रम की आवश्यकता है। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात लाभदायक रहेगी। नौकरी में काम की अधिकता की वजह से तनाव रहेगा।

लव- व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। प्रेम संबंधों को मधुर बनाने के लिए समय देना अति आवश्यक है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु फिर भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अपनी दिनचर्या और खानपान को एकदम संयमित रखें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 7

कुंभः

पॉजिटिव- आज आपका पूरा ध्यान निवेश संबंधी गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा। और काफी हद तक सफल भी होंगे। रिस्क संबंधी कोई भी कार्य आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। घर की देखरेख व सुख-सुविधा संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव- ध्यान रखें कि बहुत अधिक व्यवहारिक हो जाना कुछ नजदीकी रिश्तों में खटास उत्पन्न कर सकता है। इस समय अहम की भावना ना आने दे। युवा वर्ग मौजमस्ती व घूमने-फिरने में समय व्यर्थ ना करके अपनी शिक्षा और कैरियर पर भी ध्यान दें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आंतरिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। ऐसा करने से आपकी परेशानियों का कुछ समाधान अवश्य निकलेगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को भी अपने कार्य के प्रति उचित योगदान देने से उच्चाधिकारियों की सराहना प्राप्त होगी।

लव- मौसमी बदलाव की वजह से जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी। परंतु आपका घर के प्रति पूरा सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा।

स्वास्थ्य- तनाव की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन परेशान कर सकता है। इस समय गरिष्ठ व तली-भुनी चीजों का सेवन बिल्कुल ना करें।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 6

मीनः

पॉजिटिव- आज अचानक ही किसी घनिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात से मन में प्रसन्नता रहेगी। संपत्ति संबंधी विवाद भी शांतिपूर्ण तरीके से हल हो जाएंगे। विद्यार्थियों का किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होने से आत्मबल बढ़ेगा। कोई मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेगा।

नेगेटिव- परंतु वित्तीय मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता है। किसी अप्रिय समाचार के मिलने से मन दुखी रहेगा। इस समय व्यर्थ के कार्यों में धन व्यय होने की स्थिति रहेगी। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

व्यवसाय- व्यापार में कुछ ठोस और गंभीरतापूर्ण लिए गए निर्णय फायदेमंद साबित होंगे। परंतु खुद को साबित करने के लिए बहुत अधिक संघर्ष व मेहनत की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यभार को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे।

लव- दांपत्य संबंधों में यदा-कदा तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परंतु समय रहते गलतफहमियां सुलझ भी जाएंगी। घर में किसी नन्हे मेहमान के आगमन की शुभ सूचना भी मिल सकती है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में कुछ ना कुछ छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव रहेंगे। किसी गंभीर बात की आशंका नहीं है। परंतु लापरवाही भी बिल्कुल ना बरतें।

भाग्यशाली रंग- क्रीम

भाग्यशाली अंक- 3



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1st december rashifal, aaj ka rashifal, mangalwar ka rashifal, tuesday horoscope in hindi, daily rashifal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3onHTnt
أحدث أقدم