2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नैशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुजरात में नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के सामने सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची लौह प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इस प्रतिमा का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर गुजरात पहुंचे। पीएम ने यहां केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।' इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई और एकता दिवस परेड का निरीक्षण भी किया।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जल चढ़ाते पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर जल चढ़ाया, उन्हें फूल अर्पित किए और नमन किया।
दिखाई गई आदिवासी विरासत
केवडिया की आदिवासी विरासत को भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया। सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है।
#WATCH Live from Kevadia, Gujarat: PM Modi at Statue of Unity on birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel (so… https://t.co/AThHxRVpeF
— ANI (@ANI) 1604112004000
1875 में हुआ था सरदार पटेल का जन्मसरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था। उन्हें राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत माना जाता है। वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष की भी उपाधि मिली है।
एकता परेड में दिखी सेना
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। एकता परेड में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान शामिल हुए। सीआरपीएफ की महिला अधिकारियों द्वारा इस मौके पर राइफल ड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया।
पीएम ने किया एकता क्रूज सेवा का उदघाटन
एकता क्रूज सेवा के माध्यम से पर्यटक फेरी बोट सर्विस के जरिए नर्मदा नदी में श्रेष्ठ भारत भवन से लेकर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की छह किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। साथ ही वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के खूबसूरत नजारे का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इस यात्रा को 40 मिनट में तय किया जा सकेगा, जिसमें एक नाव पर अधिकतम 200 यात्री सफर कर सकेंगे। फेरी सेवाओं के लिए नया गोरा पुल खास तौर से बनाया गया है। नाव सेवा को शुरू करने का उद्देश्य ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ आने वाले पर्यटकों को बोटिंग सेवाओं का अनुभव देना है।
#WATCH PM Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, at the Statue of Unity in Kevadia… https://t.co/IbZE9gS9re
— ANI (@ANI) 1604114195000
जवानों ने किया कौशल का प्रदर्शनकेवड़िया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर परेड का प्रधानमंत्री ने निरीक्षण किया। उन्होंने जनता को 'एकता शपथ' भी दिलाई। परेड से पहले राष्ट्रगान हुआ और उसके बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। 2018 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश ने परेड का नेतृत्व किया। परेड में राज्यों के पुलिस बल भी शामिल हुए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2HPY9Oi