COVID-19 के इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, वहीं से करेंगे काम

वॉशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पॉजिटिव पाए जाने के बाद वॉल्टर रीड नैशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया है। उनका इलाज वहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है। एक दिन पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह और फर्स्ट लेडी मेलानिया साथ में क्वारंटीन हो गए हैं। खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी सेहत ठीक है। वह हेलिकॉप्टर से वाइट हाउस से जा रहे थे। उन्होंने लिखा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सब चीजें ठीक हों। ट्रंप मास्क पहनकर अपने आप ही हेलिकॉप्टर तक गए। उन्होंने पत्रकारों का अभिवादन तो किया लेकिन बात नहीं की। प्रेस सेक्रटरी केली मैकऐनी ने बताया है कि सतर्कता बरतते हुए और फिजिशन-मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह पर राष्ट्रपति वॉल्टर रीड में प्रेसिडेंशल ऑफिस से काम करेंगे। सलाहकार निकली थीं पॉजिटिव बता दें कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया (Melania Trump) का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। दोनों अब क्वारंटीन कर रहे हैं। राष्ट्रपति की सलाहकार होप हिक्स (Hope Hicks) उनके साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं और बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। ट्रंप ने हिक्स के पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी और बताया था कि उनका और फर्स्ट लेडी मेलानिया का कोरोना टेस्ट हुआ है। हिक्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही ट्रंप क्वारंटीन हो गए थे और उनके टेस्ट के नतीजों का इंतजार किया जा रहा था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/36FUmNJ
أحدث أقدم