गया उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती से बर्बरता के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। जगह-जगह पर उस घटना को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है। साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग उठ रही है। बावजूद इसके महिलाओं और बच्चियों की प्रताड़ना के मामले में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार के गया में भी एक महादलित नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात सामने आई है, जिसमें पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। जन्मदिन पार्टी से लौटते समय हुई वारदातबताया जा रहा कि पीड़िता गांव में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गई थी। वहां से लौटने के दौरान ही कुछ लड़कों ने नाबालिग लड़की को रास्ते में रोक लिया। फिर उसे गांव के बाहर एक सूनसान जगह पर ले गए और वारदात को अंजाम दिया। दूसरी ओर, पीड़िता के परिजन उनकी बेटी के देर रात तक घर नहीं पहुंचने से परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू की। इस बीच किसी तरह नाबालिग पीड़िता रोती हुई अपने घर पहुंची। इसे भी पढ़ें:- पीड़िता ने घर में लगा ली फांसी, अस्पताल में हुई मौतबताया जा रहा कि पीड़िता इस वारदात से इतनी सहमी हुई थी कि वो चुपचाप एक कमरे में गई और फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजनों को जब काफी देर तक उसकी कोई आहट नहीं मिली तो वो दरवाजा तोड़कर अंदर गए। कमरे में अपनी बेटी की हालत देख सन्न रह गए। तुरंत ही उन्होंने बेटी को नीचे उतारा और स्थानीय अस्पताल लेकर गए। हालांकि, पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजन उसे पटना ले गए, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायतदलित नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला गया के कोंच थाना इलाके का है। परिजनों ने मामले में शामिल दरिंदों को सजा दिलाने के लिए थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा कि इसमें तीन आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट की है, एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3l5ILLJ