Corona Update : लगातार बिगड़ रहे हैं हालात, अब तक 12031 केस पॉजिटिव, आज फिर 4 ने गवाई जान

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। गुरुवार को शहर में 171 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12031 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 3166 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 375 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 8490 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- इंदौरियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देंगे शिवराज, सरकार के खिलाफ कांग्रेस शुरू करेगी खास अभियान


उज्जैन में 34 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1658 हो गई है। जबकि, 79 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1350 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 229 केस एक्टिव हैं। इनमें से 120 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब आठ घंटे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट


धार में 36 पॉजिटिव

धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 801 हो गई है। जबकि, 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 577 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 209 केस एक्टिव हैं। इनमें से 22 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : इंदौर में अवैध पिस्टल के साथ में तीन आरोपी गिरफ्तार, इंजीनियर हत्याकांड से है इनका कनेक्शन

रतलाम में 17 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 17 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 15 रतलाम और 2 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 887 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 705 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 163 एक्टिव केस बचे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lqxSVS
أحدث أقدم