चीन में भीषण हादसा, रेस्‍टोरेंट के गिरने से 29 लोगों की मौत, 28 अन्‍य घायल

पेइचिंग चीन के शांक्‍सी प्रांत में शनिवार को एक रेस्‍टोरेंट के गिर जाने से 29 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 7 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। रातभर चले राहत और बचाव कार्य के बाद मलबे से सभी हताहतों को निकाल लिया गया है। राहत और बचाव अभियान अब खत्‍म हो गया है और सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रेस्‍टोरेंट के गिरने की घटना शांक्‍सी प्रांत के लिनफेन शहर में हुई है। श‍िन्‍हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 840 बचावकर्मी, 100 मेडिकल वर्कर्स और 15 एंबुलेंस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। चीनी टीवी चैनल सीजीटीएन के मुताबिक रात करीब 3 बजकर 45 मिनट पर राहत और बचाव कार्य को बंद कर दिया गया। कुल 57 हताहतों को मलबे से निकाला गया है। चैनल ने बताया कि जिन लोगों को निकाला गया है, उनमें 29 लोग मृत पाए गए है। इसके अलावा 28 लोग घायल हैं जिनमें से 7 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। चीनी मीडिया ने शुरू में मरने की वालों की तादाद 5 बताई थी जो अब बढ़कर 29 हो गई है। बताया जा रहा है कि मलबे से लोगों को निकालने के लिए खोजी कुत्‍तों का भी इस्‍तेमाल करना पड़ा। मलबे को हटाने के लिए भारी मशीनों का इस्‍तेमाल किया गया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jvoL4r
أحدث أقدم