
इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7216 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 310 हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। बुधवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1665 सैंपल प्रात्त हुए और 84 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 184 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 4992 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 1914 है।
30134 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार को प्रदेश में 917 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बुधवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 30134 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 844 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 20934 मरीज स्वस्थ हो चुके है। और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 8356 है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CYXsj6