'इश्कबाज़' की अभिनेत्री अदिति गुप्ता पॉजिटिव पाई गई, अगले 10 दिनों के लिए रहेंगी क्वारेंटीन

स्टार प्लस 'इश्क़बाज़' में रागिनी मल्होत्रा ​​की भूमिका निभाने अभिनेत्री अदिति गुप्ता ने खुलासा किया है कि वह कोरोना संक्रमित हैं. वहीं COVID-19 लक्षण दिखाने के बाद उन्होंने अपने कमरे में खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने बताया कि सूंघने की समस्या के बाद वायरस का परीक्षण करवाया था. जिसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.

from coronavirus https://ift.tt/31B8s0f
أحدث أقدم