जबलपुर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की शनिवार को ट्रेन में ही मौत

Image may contain: text that says 'MADHYA RAJ DIGI NEWS JABALPUR'

#जबलपुर #श्रमिक #एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की शनिवार को ट्रेन में ही #मौत हो गई। ट्रेन जब जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो शव को ट्रेन से उतरा गया। इस दौरान जब मृतक की #पत्नी और #बेटी की #थर्मल स्क्रीनिंग की गई, तो दोनों को तेज #बुखार निकला। जिसके बाद शव को मेडिकल अस्पताल और मां-बेटी को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया। मृतक उसकी पत्नी और बेटी का #कोविड परीक्षण किया गया है। 
Previous Post Next Post