2 जून को चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कोलकाता जाने वाले करा सकते है रजिस्ट्रेशन

इंदौर। रेलवे 2 जून को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कोलकाता जाने वाले यात्री रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस ट्रेन में यात्रा करने के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और यह ट्रेन इंदौर रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए 2 जून को रवाना होगी।

लॉक डाउन में फंसे लोगों का पहुंचाया जा रहा घर
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लॉक डाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार लगातार लॉक डाउन में फंसे लोगों को उनके गृह जिले पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठा रहे है। बताया जा रहा है कि 2 जून को इंदौर से कोलकाता जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को राधा स्वामी सत्संग स्थल, खंडवा रोड से आदि से यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाया जाएगा। इससे पहले वहां सभी की स्क्रीनिंग भी होगी। गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे इंदौर से पहले दो बार रीवा के लिए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चला चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cgn2fi
أحدث أقدم