Google Layoffs: खतरे में गूगल के कई कर्मचारियों की नौकरी, अभी और लोगों की होने वाली है छंटनी!

<p>दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में एक गूगल के कर्मचारियों के लिए नया साल बुरा साबित हो रहा है. नए साल के अभी तीन सप्ताह भी पूरे नहीं हुए हैं और गूगल के हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. अब इशारा मिल रहा है कि गूगल के और भी कर्मचारी छंटनी का शिकार बन सकते हैं.</p> <h3>इंटरनल मेमो में छंटनी का इशारा</h3> <p>द वर्ज की एक रिपोर्ट बताती है कि आने वाले दिनों में गूगल में फिर से छंटनी हो सकती है. रिपोर्ट में यह आशंका सीईओ सुंदर पिचाई के एक इंटरनल मेमो के हवाले से जताई जा रही है. बकौल रिपोर्ट, पिचाई ने गूगल के कर्मचारियों से एक इंटरनल मेमो में कहा है कि आने वाले दिनों में छंटनी से अन्य लोग भी प्रभावित हो सकते हैं. गूगल इस साल पहले ही हजारों जॉब कट कर चुकी है.</p> <h3>लेने होंगे कई बड़े निर्णय</h3> <p>पिचाई ने गूगल के सभी कर्मचारियों को बुधवार को भेजे गए एक इंटरनल मेमो में कहा- हमारे सामने महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं. हम इस साल अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करने जा रहे हैं. हालांकि वास्तविकता ऐसी है कि हमें निवेश करने की इस क्षमता के लिए कुछ कड़े निर्णय लेने होंगे. पिचाई ने मेमो में इस बात का भी साफ इशारा किया कि आने वाले दिनों में जिस कड़े निर्णय की बात की जा रही है, वह वास्तव में छंटनी से संबंधित है.</p> <h3>पिचाई ने दिया है ये भरोसा</h3> <p>गूगल सीईओ ने साथ ही यह भरोसा दिया है कि आने वाले छंटनी पिछले साल की तरह व्यापक नहीं होगी और इसका असर हर टीम पर नहीं होगा. उन्होंने कहा- इस बार की छंटनी पिछने साल की तरह बड़े स्केल पर नहीं होगी. इसमें हर टीम को टच नहीं किया जाएगा. लेकिन मैं जानता हूं कि अपने सहकर्मियों और टीमों को छंटनी से प्रभावित होते देखना मुश्किल है.</p> <h3>पिछले साल गई 12 हजार नौकरियां</h3> <p>गूगल ने पिछले साल करीब 12 हजार लोगों की छंटनी की थी. उस छंटनी में हार्डवेयर, ऐड सेल, सर्च, शॉपिंग, मैप्स, पॉलिसी, कोर इंजीनियरिंग और यूट्यूब समेत सभी टीम पर असर हुआ था. उसके बाद इस साल भी कई डिपार्टमेंट के हजारों लोगों को 10 जनवरी के बाद से बाहर किया जा चुका है. आने वाली छंटनी के बारे में मिले पहले संकेत से पता चल रहा है कि सबसे पहले यूट्यूब के कर्मचारी प्रभावित होने वाले हैं. वीडियो प्लेटफॉर्म के करीब 100 लोगों को इस बारे में सूचित किया जा चुका है.</p> <h3>2022 से जारी है छंटनी की रफ्तार</h3> <p>आपको बता दें कि टेक कंपनियां 2022 से ही छंटनी कर रही हैं. पिछले साल भी दुनिया भर की टेक कंपनियों ने लाखों कर्मचारियों की छंटनी की थी. छंटनी करने वाली कंपनियों में नए जमाने की टेक कंपनियों के अलावा दिग्गज नाम भी शामिल रहे हैं. अब तक छंटनी नहीं करने वाली एप्पल ने भी रिस्ट्रक्चरिंग के संकेत दिए हैं. अमेजन की वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ट्विच भी इस साल करीब 500 लोगों की छंटनी कर चुकी है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रपोजल, लेकिन टारगेट से बहुत पीछे है पीएलआई का डिस्बर्समेंट" href="https://ift.tt/E64uizZ" target="_blank" rel="noopener">1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रपोजल, लेकिन टारगेट से बहुत पीछे है पीएलआई का डिस्बर्समेंट</a></strong></p>

from Apple New Office: शानदार है एप्पल का नया ऑफिस, 15 फ्लोर और 740 पार्किंग मिलेंगी, भारी-भरकम किराया चुकाएगी कंपनी https://ift.tt/7AkxiHF
Previous Post Next Post