मेष राशि फरवरी 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों के लिए साल 2024 का दूसरा महीना आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा। इस राशि के जातक बचत करने में सफल होंगे और खर्चे कम करेंगे। इस महीने आप लोगों की आय सामान्य रहेगी लेकिन बचत होने से आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी ढूंढं रहे हैं तो इस माह नौकरी लग जाएगी लेकिन उसके लिए आपको एक्टिव रहना पड़ेगा और किसी अवसर को हाथ से जाने देने से बचना होगा। फरवरी में आपको घरेलू काम से बाहर जाना हो सकता है जिसमे कुछ दिन लग भी सकते हैं। ऐसे में पूरी सावधानी बरतें। महीने के बीच में गले से संबंधित समस्या परेशान करेगी, आयुर्वेदिक चीजों का सहारा लेने से राहत मिलेगी। बच्चों के कारण खुशियां प्राप्त होंगी और पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता है। फरवरी के लिए मेष राशि वालों का लकी नंबर 4 और लकी कलर आसमानी रहेगा।
वृषभ राशि फरवरी 2024
आपकी राशि वृषभ है और आप शहर में रहते हैं, साथ ही आपका कोई घर किसी गांव या कस्बे में भी है तो फरवरी में वहां जाने के योग बनेंगे। इस समय आपकी घर के बड़े-बुजुर्गों से भेंट संभव है। यदि आप विदेश में हैं तो इस माह घर की याद सताएगी और आप वापस आने की योजना बना सकते हैं। भाई या बहन में से किसी की नौकरी लगेगी। घर का माहौल तो अच्छा रहेगा लेकिन कोई अपना रिश्तों में कड़वाहट घोलने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में किसी की बातों में ना आएं और घर की बातों को बाहर कहने से बचें। घर के वरिष्ठ लोगों की कोई बात दिल को चुभ सकती है लेकिन धैर्य से काम करेंगे तो जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। फरवरी में वृषभ राशि वालों के लिए शुभ अंक 7 और शुभ रंग महरून रहेगा।
मिथुन राशि फरवरी 2024
मासिक राशिफल फरवरी 2024 के अनुसार आप निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं तो अपने टीम के किसी सदस्य पर क्रोधित हो सकते हैं और उनका काम आपको पसंद नहीं आएगा। सरकारी नौकरी करते हैं तो ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। मिथुन राशि के व्यापारी अपने व्यवसाय को बढ़ाने पर विचार करेंगे। इसके लिए नया करने की कोशिश करेंगे। साल के दूसरे महीने में मिथुन राशि वालों का घर के अन्य सदस्यों के साथ प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। लेकिन महीने के बीच में कहासुनी हो सकती है। हालांकि घर के बड़े-बुजुर्गों की सलाह से समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रेम संबंधों को लेकर सचेत रहें क्योंकि किसी तीसरे व्यक्ति के बीच में आने की संभावना है। मन में कोई बात ना रखें और खुलकर बात करें। फरवरी में मिथुन राशि वालों का लकी नंबर 3 और लकी कलर ग्रे रहेगा।
मासिक कर्क राशिफल फरवरी
मासिक कर्क राशिफल फरवरी 2024 के अनुसार इस महीने कर्क राशि के व्यापारियों को व्यापार में सामान्य लाभ मिलेगा, न बहुत लाभ की स्थिति रहेगी और न ही किसी बड़े नुकसान की। नौकरी कर रहे लोगों को कुछ विदेशी प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर मिलेगा, जिस कारण उनकी प्रतिभा में निखार आएगा और यह आगे चलकर उनके अनुभव में एक नया आयाम जोड़ेगा। कुछ समय के लिए दांतों से जुड़ी परेशानी सामने आएगी। फरवरी के बीच में किसी बात को लेकर चिंता सताने लगेगी, जबकि आखिर में पेट से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। कुल मिलाकर यह माह आपकी राशि के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं है। इस महीने कर्क राशि वालों का लकी नंबर 8 और लकी कलर भूरा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः New Year Love Life 2024: नए साल में इन राशियों के जीवन में आएगी बहार, घर वालों से लेकर लवर तक लुटाएगा प्यार
सिंह राशि फरवरी 2024
फरवरी का महीना सिंह राशि के लोगों के लिए बेहद खर्चीला है। इस महीने आर्थिक खर्चों में अचानक वृद्धि होगी, लेकिन उस अनुसार आय नहीं होगी। किसी व्यक्ति या बैंक से कर्ज भी लेना पड़ सकता है। मानसिक तनाव भी होगा लेकिन भविष्य को देखते हुए संतुष्ट भी दिखाई देंगे। घर के नवीनीकरण को लेकर भी चर्चा होगी और उसमे भी पैसा खर्च होगा। निजी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं तो इस महीने कुछ अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा। इसलिए इसमें आप जमकर मेहनत करें और अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करें। यह प्रोजेक्ट आपकी किस्मत को बदल सकता है और आप बाद में इसके लिए खुश होंगे। सिंह राशि वालों के लिए फरवरी का शुभ अंक 1 और शुभ रंग गुलाबी है।
मासिक कन्या राशिफल फरवरी
मासिक कन्या राशिफल फरवरी 2024 के अनुसार आपकी राशि कन्या है और आप सिंगल हैं तो यह महीना आपके लिए अच्छा है। किसी पारिवारिक फंक्शन या समारोह में किसी की ओर आप आकर्षित हो सकते हैं। उनसे बातचीत भी शुरू हो सकती है जो आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल जाएगी। फरवरी में आप अपने भाई या बहन के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि उन्हें शुरुआत में कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या झेलनी पड़ सकती है। लेकिन ध्यान नहीं दे पाने से यह बड़ी बीमारी में बदल सकती है। इसलिए समय पर उनका इलाज कराएं ताकि बाद में कोई परेशानी न आए। फरवरी में कन्या राशि का लकी नंबर 5 और लकी कलर पीला रहेगा। इसी रंग और अंक को प्राथमिकता दें तो आपको लाभ होगा।
तुला राशि फरवरी 2024
तुला राशि फरवरी 2024 के अनुसार नये साल 2024 के दूसरे महीने में तुला राशि के लोग परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार के साथ मिलकर किसी क्षेत्र में निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं जो भविष्य की दृष्टि से दोनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। नौकरी में किसी बात को लेकर अनबन होगी और आप ऑफिस की राजनीति का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए पहले से ही सतर्क रहें। घर में किसी पुरानी बात को लेकर कलह चल रही है तो वह इस महीने समाप्त हो जाएगा और सभी के बीच आपसी समझ भी बढ़ेगी। इस माह आपको अपने ससुराल पक्ष से भी सहयोग मिलेगा और आपका अपने पार्टनर के प्रति स्वभाव भी विनम्र रहेगा। विद्यार्थियों का मन इस माह अपनी पढ़ाई में कम और खेलकूद में ज्यादा लगेगा। तुला राशि वालों का लकी नंबर 3 और लकी कलर नीला रहेगा।
वृश्चिक राशि फरवरी 2024
आपका राशि वृश्चिक है और आप व्यापारी हैं तो वृश्चिक मासिक राशिफल फरवरी 2024 इस महीने कुछ बुरे का संकेत दे रहा है। आपको किसी पुरानी गलती के लिए जुर्माना भरना पड़ सकता है या व्यापार में किसी कारणवश नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी काम न करें जिसका पछतावा बाद में हो। इस समय गैर-कानूनी काम करने से बचें। नौकरी में बॉस आपके काम से खुश होंगे लेकिन आपकी नजर नया काम पाने की ओर रहेगी। इस माह आप स्वयं में सुधार लाने का भी विचार करेंगे और कुछ नया सीखने या करने का विचार मन में आएगा। घरवालों का पूर्ण सहयोग मिलेगा और किसी रिश्तेदार के साथ आपका आपसी प्रेम और बढ़ेगा। फरवरी के लिए वृश्चिक राशि का लकी नंबर 2 और लकी कलर केसरी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Varshik Rashifal Mesh 2024: जानिए मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024
धनु राशि फरवरी 2024
आपकी राशि धनु है तो फरवरी 2024 में आपको त्वचा या आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। किसी चीज से एलर्जी भी संभव है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं और परिवार में किसी शख्स को इसके बारे में पता नहीं है तो इस माह आप किसी सदस्य या रिश्तेदार के साथ इस बात को साझा कर सकते हैं। इसी सदस्य द्वारा आपकी बाद में सहायता भी की जाएगी। व्यापार के क्षेत्र में लाभ में रहेंगे और कहीं निवेश किया हुआ है तो वहां से भी लाभ मिलेगा। यदि आपने किसी से कर्ज लिया हुआ है तो वहां से भी आराम मिलेगा। कुल मिलाकर यह माह आपकी राशि के लिए आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा। घर में भी धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत हैं। इस महीने आपका शुभ अंक 7 रहेगा और शुभ रंग स्लेटी रहेगा।
मकर राशि फरवरी 2024
यदि आपकी राशि मकर है और आपकी शादी को एक वर्ष से कम समय हुआ है तो इस माह आपको अपने पार्टनर से घर में नया मेहमान आने की खुशी मिल सकती है। घर का माहौल अत्यंत आनंदमयी रहेगा और सभी के बीच प्रेम बढ़ेगा। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की भी योजना बना सकते हैं। फरवरी में मकर राशि वाले व्यापार में किसी ऐसे क्षेत्र में निवेश करेंगे जहां से भविष्य में काफी लाभ होगा। कॉलेज के छात्रों को अपने लिए कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा और आप इसके लिए बहुत उत्साहित भी दिखाई देंगे। फरवरी में आपका लकी नंबर 9 और लकी कलर श्वेत रहेगा।
कुंभ राशि फरवरी 2024
मासिक राशिफल कुंभ के अनुसार फरवरी 2024 में आप अपने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। उनकी कोई बात आपको बहुत प्रसन्न करेगी और आपका अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम बढ़ेगा। घर में कोई बुजुर्ग है तो उन्हें इस माह कहीं भेजने से बचें वर्ना उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। सरकारी नौकरी में हैं तो फरवरी में किसी के साथ कहासुनी हो सकती है जो आगे चलकर बढ़ जाएगी। इसलिए पहले से ही सतर्क रहें और बेवजह के झगड़ों में पड़कर अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। राजनीति के क्षेत्र में इस माह आपको अच्छे ऑफर मिलेंगे लेकिन भविष्य की दृष्टि से वह आपके लिए नुकसानदायक होंगे। इस महीने आपका लकी नंबर 6 और लकी रंग हरा रहेगा।
मीन राशि फरवरी 2024
मासिक राशिफल मीन के अनुसार आप प्रेम संबंध में हैं तो फरवरी 2024 में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए। इस समय आपको अपने अहंकार पर काबू रखना चाहिए वर्ना कोई बात बिगड़ सकती है। इस समय आपका कोई रिश्ता भी टूट सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि चंद्रमा की स्थिति आपकी कुंडली में सही नहीं है और उनका स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। इस महीने नौकरी में कई प्रकार की परेशानियां आएंगी लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो वह सुलझ जाएगी। हालांकि ऑफिस में आपके काम को लेकर प्रशंसा होगी और सहकर्मियों से भी भरपूर सहयोग मिलेगा जो काम के बोझ को थोड़ा कम कर देगा। फरवरी में मीन राशि वालों का लकी नंबर 2 और लकी कलर संतरी होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/p5JhajC