Coronavirus Cases in Gurugram: गुरुग्राम में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत, मुंबई से लौटी थी महिला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से एक महिला की मौत हो गई है. &nbsp;छह दिन से मृतक महिला का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. कुछ दिन पूर्व यह महिला एक अन्य महिला के साथ मुंबई से लौटी थी. गुरुग्राम में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित की गुरुग्राम में यह पहली मौत है. नोडल ऑफिसर डॉ. जयप्रकाश ने महिला की मौत की पुष्टि की है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-4 में रहने वाली 2 महिलाएं गत सप्ताह मुंबई से लौटी थी. इस दौरान उनकी तबियत कुछ खराब हुई तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट में दोनों ही महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई. उनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी हिदायतें दी गई. पहले तो उन्हें होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया. लेकिन इनमें से एक 57 वर्षीय महिला की तबियत &nbsp;बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनके उपचार के लिए खूब प्रयास किए, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हो पाया और महिला की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और अधिक एक्टिव हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डायबिटीज से संक्रमित थी मृतक महिला</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोरोना संक्रमित महिला पहले से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप से ग्रसित थी. ऐसे में उसे कोरोना संक्रमण ने और अधिक बीमार बना दिया और उनकी मौत हो गई. गुरुवार में सोमवार तक 60 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 55 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए हैं. गुरुग्राम में होम आइसोलेशन में 2 कोरोना संक्रमित मरीज भी ठीक हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जिला अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है. अब स्वास्थ्य विभाग कोविड संक्रमितों को अस्पताल में ही भर्ती करने की योजना बना रहा है, ताकि उनका बेहतर उपचार किया जा सके. फिलहाल 5 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जो भी होम आइसोलेशन में हैं, स्वास्थ्य विभाग उनकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>(राजेश यादव की रिपोर्ट)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:<a title=" Haryana IAS Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS अधिकारियों का तबादला, बराड दंपति को अहम पद" href="https://ift.tt/m5TphcY" target="_blank" rel="noopener"> Haryana IAS Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS अधिकारियों का तबादला, बराड दंपति को अहम पद</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/wnrUSbN
Previous Post Next Post