Budget 2024: बजट में असंगठित सेक्टर के वर्कर्स को मिल सकती है सौगात! बढ़ सकता है पेंशन का दायरा

<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2024:</strong> संसद का बजट सेशन 31 जनवरी से शुरू होगा और राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही इसकी विधिवत शुरुआत हो जाएगी. अगले दिन यानी एक फरवरी को अंतरिम बजट 2024 पेश किया जाएगा. हालांकि इस बार सरकार बजट में ज्यादा लोकलुभावन फैसले लेने नहीं वाली है. फिर भी कुछ सेक्टर्स के लिए इस बार का बजट राहतें और सौगातें लेकर आ सकता है. इस कड़ी में असंगठित सेक्टर के कर्मचारी या वर्कर्स को भी लाभ मिल सकता है, जानिए क्या हो सकता है...</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पेंशन का दायरा बढ़ेगा तो मिलेगी ज्यादा पेंशन</strong></h3> <p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार इस समय अटल पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली न्यूनतम पेंशन का दायरा बढ़ा सकती है. अटल पेंशन योजना असंगठित सेक्टर के वर्कर्स के लिए एक फ्लैगशिप पेंशन योजना है. बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी एक खबर के मुताबिक ये जानकारी मिली है. खबर के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर साफ किया है कि 'या तो अंतरिम बजट 2024 में या इसके बाहर इसके लिए मिले प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है.' अगर ऐसा होता है तो अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को ज्यादा पेंशन मिल सकती है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पीएफआरडीए ने भेजा था सरकार को प्रस्ताव</strong></h3> <p style="text-align: justify;">पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने पहले ही अटल पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन सीमा को बढ़ाने के लिए सरकार को लिखा था. इसमें कहा गया था कि APY के तहत मिलने वाली गारंटीड पेंशन की सीमा बढ़ाई जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस पेंशन स्कीमल के लिए सब्सक्राइब कर सकेंगे.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स लगातार बढ़े हैं</strong></h3> <p style="text-align: justify;">अगर अटल पेंशन के तहत रजिस्टर्ड सब्सक्राइबर्स की संख्या देखें तो ये लगातार बढ़ी है. पीएफआरडीए से मिली जानकारी के मुताबिक ये सब्सक्राइबर्स 31 मार्च 2021 तक 28 मिलियन यानी 2.8 करोड़ थे जो कि 31 मार्च 2022 तक 3.62 करोड़ हो गए थे. इसके बाद <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/Ld1jWnE" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> की 31 मार्च तक ये बढ़कर 4.59 करोड़ पर और 6 जनवरी 2024 तक ये 5.3 करोड़ हो चुके हैं. लगातार इनकी बढ़ती संख्या इस बात का सबूत है कि अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा तो हो रहा है पर ये और तेजी से बढ़ सकते हैं, अगर सरकार की ओर से इनकी पेंशन की लिमिट बढ़ा दी जाए तो.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है अटल पेंशन योजना</strong></h3> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/1AqlaYF" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने इस योजना को साल 2015 में लागू किया था.इस योजना के तहत आपको 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 रुपये की आजीवन न्यूनतम गारंटीड पेंशन मिलेगी. भारत सरकार की अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 साल तक की उम्र के भारतीय नागरिक खाता खोल सकते हैं. इस योजना के तहत आपको 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 रुपये की आजीवन न्यूनतम गारंटीड पेंशन प्राप्त होगी. इस स्कीम के लाभार्थी कभी भी पेंशन राशि को अपग्रेड या डाउनग्रेड कर सकते हैं साथ ही प्रीमियम भुगतान के समय को मंथली, तिमाही आधार पर या अर्ध-वार्षिक में चेंज कर सकते हैं. 1 अक्टूबर, 2022 से भारत का कोई भी नागरिक जो इनकम टैक्सपेयर है या रहा है, वो इस स्कीम का फायदा नहीं ले पाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ZVgprRK Inflation: सर्दी में लगा बढ़ती कीमतों का करेंट, दिसंबर में थोक महंगाई दर में दिखी बढ़ोतरी</strong></a></p>

from देश में कब होगी GPS से टोल लेने की शुरुआत, बदल जाएगा FASTag से टोल कलेक्शन का तरीका, जानें https://ift.tt/QR0igME
Previous Post Next Post