Stock Market Holidays 2024: अगले साल पूरे इतने दिन शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब-कब बंद रहेगा बाजार

<p><strong>Stock Market Holidays 2024:</strong> <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/DZIapHd" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छा रहा है. साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 170 प्वाइंट्स गिरकर 72,240 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं &nbsp;नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 21,730 पर क्लोज हुआ है. पिछले एक साल में सेंसेक्स &nbsp;में 18.73 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं निफ्टी में 2023 में कुल 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. कल से नए साल का आगाज हो जाएगा. इससे पहले स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने 2024 के शेयर मार्केट के अवकाश की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. अगले साल राष्ट्रीय से लेकर धार्मिक त्योहारों और जयंती के कारण शेयर मार्केट कई दिन बंद रहेगा. जानते हैं इस बारे में.</p> <h3><strong>इतने दिन शेयर मार्केट में रहेगी छुट्टी-</strong></h3> <p>2024 में शेयर बाजार अलग-अलग त्योहारों जैसे गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होली, ईद, रामनवमी, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती जैसे कई त्योहारों के कारण कुल 14 दिन बंद रहेंगे. यह छुट्टियां शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा होगी. जानते हैं 2024 में किन-किन दिन शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.</p> <h3><strong>2024 में इतने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार-</strong></h3> <ul> <li><strong>26 जनवरी, 2024</strong> को <a title="गणतंत्र दिवस" href="https://ift.tt/2N6ftZS" data-type="interlinkingkeywords">गणतंत्र दिवस</a> के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.</li> <li><strong>8 मार्च, 2024</strong> को <a title="महाशिवरात्रि" href="https://ift.tt/b12QhXV" data-type="interlinkingkeywords">महाशिवरात्रि</a> के कारण पर शेयर मार्केट में हॉलिडे रहेगा. &nbsp;</li> <li><strong>25 मार्च, 2024</strong> को होली के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी है.</li> <li><strong>29 मार्च, 2024</strong> को गुड फ्राइडे के मौके पर मार्केट बंद रहेगा.</li> <li><strong>11 अप्रैल, 2024</strong> को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.</li> <li><strong>17 अप्रैल, 2024</strong> को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.</li> <li><strong>1 मई, 2024</strong> को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है.</li> <li><strong>17 जून, 2024</strong> को बकरीद के मौके पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा.</li> <li><strong>17 जुलाई, 2024</strong> को मुहर्रम के कारण स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.</li> <li><strong>15 अगस्त, 2024</strong> को स्वतंत्रता दिवस के कारण स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.</li> <li><strong>2 अक्टूबर, 2024</strong> को गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.</li> <li><strong>1 नवंबर, 2024</strong> को दिवाली के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.</li> <li><strong>15 नवंबर, 2024</strong> को गुरुनानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.</li> <li><strong>25 दिसंबर, 2024</strong> को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा.</li> </ul> <h3><strong>शेयर बाजार इतने दिन रहेगा बंद-</strong></h3> <p>2024 में शेयर बाजार में कुल 52 वीकेंड यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी पड़ने वाली है. ऐसे में कुल 104 दिन शेयर बाजार वीकेंड पर बंद रहने वाला है. इसके अलावा 14 दिन अलग-अलग त्योहारों और जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है. ऐसे में पूरे साल कुल 116 दिन स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा.</p> <h3><strong>कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग-</strong></h3> <p>हर साल दिवाली के शुभ मौके पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता है, जिसमें शाम में एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है. इस दौरान निवेशक शेयर बाजार में पैसे लगाने को शुभ मानते हैं. इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन 1 नवंबर 2024 को होगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/S0ctfgj Rules Changing: साल बदलते ही बदल जाएंगे आपकी जेब से जुड़े ये नियम, आम लोगों पर होगा इस तरह से असर</strong></a></p>

from Upcoming IPOs: आईपीओ से खाली है साल का पहला सप्ताह, इन 7 एसएमई शेयरों की लिस्टिंग से हो रही 2024 की शुरुआत https://ift.tt/vAf6BRT
Previous Post Next Post