WEB-3 Internet: आ रहा है नया इंटरनेट वेब-3, मोटी सैलरी वाली 20 लाख नौकरियां पैदा करेगा

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>WEB-3 Internet:</strong> नई पीढ़ी के लिए इंटरनेट (Internet) किसी चमत्कार से कम नहीं है. इसने लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का काम किया है. मिनटों के काम अब चंद सेकंड में हो जाते हैं. साथ ही इंटरनेट के दम पर लाखों युवा बेहतरीन रोजगार हासिल कर तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. अब इंटरनेट का अगला फेज वेब-3 आ रहा है. इससे न केवल टेक्नोलॉजी की दुनिया बदलेगी बल्कि 20 लाख से ज्यादा नई नौकरियां भारत में पैदा होंगी. सुस्त चल रहे आईटी सेक्टर (IT Sector) को इससे जबरदस्त बूस्ट मिलेगा. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि वेब-3 के दम पर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) और मेटावर्स (Metaverse) की मदद से भारत में 200 अरब डॉलर का व्यापार पैदा होगा.&nbsp;</span></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>10 साल में 20 लाख नौकरियां मिलेंगी&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट का नया वर्जन वेब-3 डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इस नए इंटरनेट में अगले 10 साल के अंदर देश में हाई सैलरी वाली करीब 20 लाख नौकरियां पैदा करने की क्षमता है. एक अनुमान के मुताबिक, भारत में वेब-3 सेक्टर में करीब 900 छोटी-बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं. साल 2022 में ग्लोबल वेब-3 डेवलपमेंट में इनकी हिस्सेदारी लगभग 11 फीसदी रही थी. इसके चलते देश में वेब-3 डेवलपर्स का दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा पूल बनकर तैयार है. साथ ही नए लोगों को भी इस सेक्टर में जूनियर लेवल पर नौकरियां आसानी से मिलेंगी.&nbsp;</span></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इन सेक्टरों पर असर डालेगा वेब-3&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">इंटरनेट का वेब-3 वर्जन सप्लाई चेन मैनेजमेंट, हेल्थकेयर, आईटी, शिक्षा एवं पहचान पत्र सेक्टर पर सीधा असर डालेगा. इन सेक्टर में तेजी से बदलाव होंगे और इनकी सूरत बदल जाएगी. भारत में इसके प्रसार के उपयुक्त अवसर पहले से ही उपलब्ध हैं. इसलिए तेजी से बढ़ते आईटी एवं सर्विस सेक्टर में इसका असर साफ दिखाई देगा. चूंकि, इसे बनाने में पहले से ही मौजूद इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए वेब-3 को आसानी से लाया जा सकेगा. साथ ही यह वेब-2 के लिए प्रतिस्पर्धा भी खड़ी नहीं करेगा.&nbsp;&nbsp;</span></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है वेब-3 इंटरनेट&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">वेब-3 को वेब 3.0 भी कहते हैं. यह इंटरनेट की दुनिया का अगला फेज है. इसमें डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. क्रिप्टोकरेंसी, एनएफटी और मेटावर्स भी इसी के उदाहरण हैं. इंटरनेट वेब-3 का इस्तेमाल मशीन लर्निंग और एआई में भी किया जा रहा है.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</strong><br /><strong>*T&amp;C Apply</strong><br /><strong><a href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" rel="nofollow">https://bit.ly/ekbabplbanhin</a></strong></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></span></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Ee6tfpX Oil Refinery Listing: गांधार आयल रिफाइनरी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, 75 फीसदीी प्रीमियम के साथ किया बाजार में आगाज</strong></a></p>

from NCR Housing Rate: आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा सपनों का घर, ग्रेटर नोएडा में भी प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल https://ift.tt/eauzW0i
Previous Post Next Post