<p style="text-align: justify;"><strong>Neeraj Chopra:</strong> भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने बिजनेस की दुनिया में भी अपने कदम रखे हैं. जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने एक ओटीटी स्टार्टअप में निवेश करके अपनी बिजनेस यात्रा की शुरुआत कर दी है. उन्होंने रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज (Stage OTT App) में पैसा लगाया है. यह एप तेजी से लोकप्रिय हुआ है. इस पर हिंदी के साथ ही स्थानीय भाषाओं में भी कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि, अभी तक नीरज के निवेश और हिस्सेदारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>2019 में लांच हुआ स्टेज </strong></h3> <p style="text-align: justify;">ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म कोविड-19 के बाद बहुत लोकप्रिय हुए. इन्होंने करोड़ों घरों में अपनी जगह बना ली है. स्टेज एप भी 2019 में ही लॉन्च हुआ था. इसके 60 लाख से ज्यादा इनस्टॉल हो चुके हैं. साथ ही करीब 5.5 लाख लोग इसके सब्सक्राइबर हैं. यह ओटीटी एप स्थानीय भाषाओं और बोलियों में कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>मुझे अपनी भाषा पर गर्व है- नीरज चोपड़ा </strong></h3> <p style="text-align: justify;">नीरज चोपड़ा ने बताया कि हम जिन जगहों से आते हैं, वहां की संस्कृति, भाषा और बोलियों को बढ़ावा देना बेहद जरुरी है. यह मेरी पहचान है और मुझे इस पर गर्व है. इसलिए मैंने स्टेज में इनवेस्ट करने का फैसला किया है. हम साथ मिलकर विविधताओं और भाषाओं को आगे बढ़ने का काम करेंगे. इस पार्टनरशिप का एलान नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में किया, जो कि हरियाणा के पानीपत जिले में पड़ता है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी और बेहतर होकर काम करेगी</strong></h3> <p style="text-align: justify;">स्टेज के सीईओ और को फाउंडर विनय सिंघल ने कहा कि हम नीरज चोपड़ा का स्वागत करते हैं. उनके जुड़ने से कंपनी और बेहतर होकर काम करेगी. हमने क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों का कंटेंट लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है. लोगों का प्यार हमें और अच्छा करने की प्रेरणा देता है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>नीरज के जुड़ने से ब्रांड मजबूत होगा </strong></h3> <p style="text-align: justify;">इस अवसर पर बोलते हुए जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशू सिंह ने कहा कि नीरज ग्लोबल आइकॉन और स्पोर्ट्स सुपरस्टार हैं. उन्होंने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स में बहुत नाम कमाया है. इसके बावजूद वह अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं. हमारा मानना है कि उनके साथ यह साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण होगी. उनका स्टेज के साथ निवेशक के तौर पर जुड़ना ब्रांड के लिए बहुत महत्वपूर्ण निर्णय होगा. </p> <p style="text-align: justify;">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆<br />*T&C Apply<br /><a href="https://ekb.abplive.com/#/home"><strong>https://bit.ly/ekbabplbanhin</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/tcs-in-crisis-fined-by-american-court-twice-within-a-week-2547282"><strong>टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर एक हफ्ते में दूसरी बार लगा करोड़ों डॉलर का जुर्माना, मामला जानकर चौंक जाएंगे</strong></a></p>
from Gautam Singhania Email: आखिरकार गौतम सिंघानिया ने तोड़ी चुप्पी, रेमंड ग्रुप के बोर्ड और कर्मचारियों को लिखा भावुक ईमेल https://ift.tt/lBob47F
from Gautam Singhania Email: आखिरकार गौतम सिंघानिया ने तोड़ी चुप्पी, रेमंड ग्रुप के बोर्ड और कर्मचारियों को लिखा भावुक ईमेल https://ift.tt/lBob47F