Home Loan Offers: इस दिवाली SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे ग्राहकों को होम लोन पर तगड़े ऑफर्स, यहां चेक करें फायदे की बात

<p style="text-align: justify;"><strong>Diwali 2023 Home Loan Offers:</strong> भारत में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है. अगले कुछ दिनों में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और छठ जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. इस दौरान लोग जमकर घर और गाड़ी खरीदते हैं. ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन पर तगड़ा ऑफर्स लेकर आते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जैसे बैंकों के नाम शामिल हैं. इन सभी बैंकों <a title="दिवाली 2023" href="https://ift.tt/aYOqMwk" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली 2023</a> में होम लोन पर फेस्टिव ऑफर्स शुरू किया है. जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में-</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>SBI के होम लोन पर दिवाली ऑफर्स</strong></h3> <p style="text-align: justify;">धनतेरस और दिवाली के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक ने एक स्पेशल फेस्टिवल ऑफर्स लेकर आया है. यह यह स्पेशल ऑफर 1 सितंबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 के बीच वैलिड है. एसबीआई ग्राहकों को इस स्पेशल कैंपेन के जरिए ब्याज दर पर तगड़ी छूट (SBI Festive Home Loan Offers) दे रहा है. ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर के अनुसार 0.65 फीसदी यानी 65 बेसिस प्वाइंट्स तक अधिकतम छूट का लाभ मिल रहा है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन पर दिवाली ऑफर्स</strong></h3> <p style="text-align: justify;">पंजाब नेशनल बैंक भी अपने कस्टमर्स को होम लोन पर तगड़ा ऑफर (PNB Festive Home Loan Offers) दे रहा है. अगर आप इस धनतेरस और दिवाली पर बैंक से होम लोन लेते हैं तो बैंक 8.40 फीसदी की शुरुआती दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन पर भी किसी तरह का चार्ज नहीं ले रहा है. होम लोन प्राप्त करने के लिए आप पीएनबी की वेबसाइट https://ift.tt/ZRiECyw पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800 1800/1800 2021 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन पर दिवाली ऑफर्स</strong></h3> <p style="text-align: justify;">बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिवाली के मौके पर 'Feeling of Festival with BoB' नाम का स्पेशल कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन को 31 दिसंबर, 2023 तक वैलिड है. इस फेस्टिवल ऑफर के जरिए ग्राहकों को 8.40 फीसदी की शुरुआती दर से होम लोन ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ ही बैंक ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस वसूल रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/PiYlASa Certificate: 30 नवंबर तक पेंशनर्स इन 7 तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम!</strong></a></p>

from Special Train: दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान! रेलवे ने दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल https://ift.tt/jTmra2M
Previous Post Next Post