Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, शादियों के सीजन में प्रमुख शहरों के गोल्ड-सिल्वर के रेट जानें

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price on 22 November 2023:</strong> कल से भारत में शादियों के सीजन का आगाज होने वाला है. 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच चलने वाले वेडिंग सीजन (Wedding Season Gold Silver Price) में देशभर में करीब 38 लाख से ज्यादा शादियां होने वाली हैं. इस दौरान लोग जमकर सोने और चांदी के गहने खरीदते हैं. अगर आप भी ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें कि आज गोल्ड और सिल्वर दोनों ही वायदा बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सस्ता</strong></h3> <p style="text-align: justify;">सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 61,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. फिलहाल यह कल के मुकाबले 70 रुपये यानी 0.11 फीसदी कमी के साथ 61,155 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर बना हुआ है. मंगलवार को सोना 61,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया था.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>73,000 रुपये का लेवल पार कर गई चांदी</strong></h3> <p style="text-align: justify;">वहीं चांदी&nbsp; भी वायदा बाजार में गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. शुरुआती दौर में चांदी 73,149 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली. फिलहाल चांदी 92 रुपये यानी 0.13 फीसदी फिसलकर 73,212 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. कल यह वायदा बाजार में 73,304 रुपये पर बंद हुई थी.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है गोल्ड</strong></h3> <p style="text-align: justify;">घरेलू बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में कमी देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के मुताबिक सोने के दाम 0.1 फीसदी कटौती के साथ 1,996.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं. वहीं पिछले सेशन में सोने में भारी तेजी देखी गई थी और यह 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर यानी 2007.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. चांदी की कीमत 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>22 नवंबर 2023 को भारत के प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>दिल्ली-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>मुंबई-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>कोलकाता-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>चेन्नई-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,510 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>लखनऊ-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>पटना-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,070 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>गाजियाबाद-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 61,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>नोएडा-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>कानपुर-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>जयपुर-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>पुणे-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>इंदौर-</strong> 24 कैरेट गोल्ड 62,070 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/mBqzuQU Financial Services ने बॉन्ड के जरिए पैसा जुटाने की खबरों की बता दी सच्चाई, कंपनी ने क्या कहा-जानें</strong></a></p>

from Byju's की लगातार बढ़ रही मुश्किलें! इस मामले में ईडी ने बायजू रवींद्रन की कंपनी को थमाया 9300 करोड़ का नोटिस https://ift.tt/TmvldGL
Previous Post Next Post