इंदौर । बाणगंगा क्षेत्र में मकान को लेकर हुए विवाद में गुस्साई बहू ने परिजन के साथ मिलकर ससुराल में जमकर मारपीट की और पथराव के साथ तोडफ़ोड़ कर दी। थाना बाणगंगा पुलिस के मुताबिक हंगामा और मारपीट की घटना बृजधाम कॉलोनी में हुई। फरियादी ललिता बाई पति प्रतापराव होलकर (56) की रिपोर्ट पर इनकी बहू प्रतिभा होल्कर, नीलम भांड, किशोर मंडलिक, पुनम मंडलिक, प्रियांशु और आर्यन पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू प्रतिभा ने मकान की बात को लेकर विवाद किया और अपने घर वालों को बुला लिया। सबने मिलकर हमारे घर में घुसकर गालियां दी और पथराव कर जमकर मारपीट की। आरोपियों ने घर का सामान तोड़-फोड़ दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। उधर, दूसरे पक्ष से बहू और उनके परिजन ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई कर रही है।
ससुराल में नवविवाहिता को सताया, पति सहित 4 पर केस
इधर, राजेंद्र नगर इलाके में नवविवाहिता को ससुराल में प्रताडि़त किए जाने के मामले में पुलिस ने पीडि़ता के पति सहित 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता सुनीता उर्फ सोनू पति विशाल कनेश निवासी सिल्वर स्टार सिटी की रिपोर्ट पर इनके पति विशाल, ससुर धनङ्क्षसह कनेश, सास रंजीता और ननद दीपिका निवासी ग्राम पुवासा जिला आलीराजपुर के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पीडि़ता का कहना है कि उसे ससुराल में पति, सास, ससुर और ननद ने झूठे और साजिश के तहत आरोप लगाए और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया। कम दहेज को लेकर भी परेशान किया। गालियां दी और मारपीट की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WXPfsj9