<p>दिवाली का त्योहार अब चंद दिनों की दूरी पर है. दिवाली के त्योहार को लक्ष्मी पूजा के रूप में भी मनाया जाता है, जिन्हें धन की देवी कहा जाता है. अगर आप भी इस दिवाली को अपने लिए शुभ बनाने के मौके देख रहे हैं और बाजार से पैसे कमाना चाह रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है. इसमें हम आपको कुछ वैसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में एक्सपर्ट मानते हैं कि वे आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करा सकते हैं.</p> <p>शेयर बाजार से जुड़ी शोध व सलाह सेवाएं देने वाली कंपनी सीएनआई रिसर्च के किशोर ओस्तवाल इस दिवाली के लिए चार शेयरों का सुझाव दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे 4 शेयर कौन-कौन हैं और उनकी संभावनाएं कैसी हैं...</p> <h3>1. इन्वेस्टमेंट प्रीसिजन कास्टिंग्स लिमिटेड (Investment Precision Castings Ltd)</h3> <p>यह शेयर अभी 600 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 293 करोड़ रुपये और राजस्व करीब 200 करोड़ रुपये है. यह कंपनी टाइटेनियम कास्टिंग मैन्युफैक्चरिंग करती है, जिसमें विशेष फोकस डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर पर रहता है. तेजस से मिले हालिया ऑर्डर और विस्तार की संभावनाओं से यह शेयर निवेश के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है.</p> <h3>2. सुखजीत स्टार्च लिमिटेड (Sukhjit Starch Ltd)</h3> <p>यह नकदी के मामले में अमीर कंपनी है. कंपनी ने अपनी क्षमता में 25 फीसदी विस्तार का ऐलान किया है. कंपनी का राजस्व करीब 1200 करोड़ रुपये और बाजार पूंजीकरण 640 करोड़ रुपये है. कंपनी मक्के के स्टार्च से ग्रीन एनर्जी का प्रोडक्शन करने पर काम कर रही है. यह बात इस स्टॉक को खास बनाती है. महज 10 के P/E रेशियो के साथ यह एक शानदार निवेश है.</p> <h3>3. अपोलो सिंदूरी होटल (Apollo Sindoori Hotel)</h3> <p>यह अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की एक कंपनी है. इसका मार्केट कैप अभी महज 450 करोड़ रुपये है. कंपनी का राजस्व 280 करोड़ रुपये है. कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स में होटल सेवाएं प्रदान करती है और यही राजस्व का मुख्य जरिया भी है. कंपनी अयोध्या में रेस्तरां चलाती है और एक होटल चेन शुरू करने की तैयारी में है. अभी इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 267 रुपये है.</p> <h3>4. अनमोल इंडिया लिमिटेड (Anmol India Ltd)</h3> <p>देश में कोयला का उत्पादन बढ़ने के बाद भी शॉर्टेज की स्थितियां बन रही हैं, क्योंकि बिजली कंपनियों की कोयले की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं. यह कंपनी कोयला आयात में कई सालों का अनुभव रखती है. कोयले की बढ़ी मांग के साथ कंपनी के राजस्व में पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार सुधार आया है. कंपनी का सालाना राजस्व 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी का IBITDA 64 करोड़ रुपये और कैश रिजर्व 175 करोड़ रुपये है. अभी कंपनी की वैल्यू महज 125 करोड़ रुपये है.</p> <p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सुजलॉन समेत इन 14 छोटे शेयरों के बढ़ने वाले हैं भाव, नए साल में फायदा देगी पिछले 6 महीने की रैली" href="https://ift.tt/w2s3ZUc" target="_blank" rel="noopener">सुजलॉन समेत इन 14 छोटे शेयरों के बढ़ने वाले हैं भाव, नए साल में फायदा देगी पिछले 6 महीने की रैली</a></strong></p>
from Flight Tickets: त्योहारों पर ट्रेन टिकट की मारामारी से परेशान? सिर्फ 1999 रुपये में घर पहुंचाएगी ये एयरलाइन https://ift.tt/wCQ24jL
from Flight Tickets: त्योहारों पर ट्रेन टिकट की मारामारी से परेशान? सिर्फ 1999 रुपये में घर पहुंचाएगी ये एयरलाइन https://ift.tt/wCQ24jL