रात में फिर नजर आया तेंदुआ आज रालामंडल आएगी रेस्क्यू टीम

इंदौर । महू के आर्मी वॉर कॉलेज में लगातार तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। करीब दो सप्ताह बाद फिर से नजर आया। इसके बाद आर्मी वॉर कालेज में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीम ने भी दिनभर सर्चिंग की, लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया। रात को जरूर दिखा। अब वन अफसर कैमरे खंगालेंगे। दूसरी और आज राला मंडल रेस्क्यू टीम भी पहुंचेगी।

जानकारी के अनुसार कल सुबह आर्मी वॉर कॉलेज में लगे कैमरे में सैन्य अधिकारियों को तेंदुआ नजर आया था। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज वन अधिकारियों को भेजे। रेंजर वैभव उपाध्याय टीम के साथ आर्मी वॉर कॉलेज भी पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी करा दिया। टीम ने दिनभर परिसर में सर्चिंग की, लेकिन वह नजर नहीं आया। रेंजर उपाध्याय का कहना है कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही रेस्क्यू टीम को भी सूचना दे दी है।

आदतन हो गया

सूत्रों का कहना है कि तेंदुआ इस परिसर में आने और जाने का आदी हो चुका है। वह कई बार आर्मी वॉर कॉलेज में आसानी से आ जा रहा है। चूंकि वह कैमरे वाले स्थान से मूवमेंट होने पर दिखाई दे जा रहा है। पिछली बार जब वह आर्मी वॉर कॉलेज परिसर में घुसा था, तब भी वन विभाग ने ङ्क्षपजरा लगाया था। तेंदुआ ङ्क्षपजरे के आसपास घूमते हुए दिखाई दिया, लेकिन शिकार के लिए उसके अंदर नहीं पहुंचा।

फुटेज खंगालकर बुलाएंगे रेस्क्यू टीम
उपाध्याय का कहना है कि रात में तेंदुआ नजर आया था, लेकिन आज फिर कैमरे के फुटेज देखेंगे। यदि नजर आया तो रालामंडल की रेस्क्यू टीम को बुलाया जाएगा। हालांकि टीम को कल ही सूचना दे दी गई थी, लेकिन रालामंडल में कार्यक्रम होने से नहीं आ पाई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gchU8mk
Previous Post Next Post