कांग्रेस अध्यक्ष के बोल- गुंडे चुनाव को प्रभावित करते हैं, कार्रवाई जरूरी ! क्या कैलाश पर था निशाना ?

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मंगलवार को कमेटी की बैठक बुलाई थी। इसमें चुनाव शांतिपूर्वक हों, आदर्श आचार संहिता, संपत्ति विरुपण अधिनियम व अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी दी गई। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चड्ढा ने गुंडों की शहर में सक्रियता पर सवाल खड़ा करते हुए तीखा कटाक्ष किया। पिछले दिनों पत्रिका ने एक नंबर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के साथ गैंगस्टर युवराज उस्ताद के साथ नजर आने का खुलासा किया था। चड्ढा ने इशारों में कहा कि गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए। इस पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने जिलाबदर व बांडओवर कार्रवाई करने की जानकारी दी।

सुरक्षा रहेगी, बूथ में प्रवेश नहीं

इसके अलावा चड्ढा ने इशारे में कैलाश को मिली सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा किया। इस पर पुलिस कमिश्नर का कहना था कि सुरक्षा तो रहेगी, लेकिन वे बूथ में नहीं जा सकेंगे। जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने वाहन में लगी पोस्ट की प्लेट की बात कही, जिस पर जवाब था कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। हूटर भी जिन गाड़ी में लगे हैं, वे हटा लें नहीं तो कार्रवाई होगी।

होर्डिंग्स पर हो नंबर

बैठक में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता रवि गुरनानी ने होर्डिंग्स पर नंबरिंग का मुद्दा उठाया। कहना था कि प्रत्याशी एक होर्डिंग दर्शा कर कई जगह लगा सकता है। इसको पकड़ने के लिए होर्डिंग्स पर नंबरिंग कराई जानी चाहिए।

निगम देगा जानकारी

कांग्रेस ने नगर निगम के विकास कार्यों की जानकारी मांगी थी। इस पर आयुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि हमने भोपाल भी सूची भेजी है और आपको भी दे देंगे। अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि अभी उसे होल्ड किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/indore-news/assembly-election-2023-congress-president-surjit-singh-chadha-said-goons-influence-elections-8529706/
Previous Post Next Post