इंदौर में 50 हजार रोजगार के साथ कर्मचारियों को मकान भी देगी कंपनी

इंदौर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के बेटमा में पहली स्मार्ट इंडस्ट्रियल टॉउनशिप जल्द आकार लेगी। स्मार्ट इंडस्ट्रियल टॉउनशिप में शॉपिंग एरिया और बस स्टैंड तक की सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि यहां न केवल करोड़ों का निवेश कर हजारों लोगों को रोजगार दिया जाएगा बल्कि यहां कंपनियां अपने कर्मचारियों को मकान भी देंगी। हाल ही में दो बड़ी कंपनियों को यहां जमीन आवंटन का फैसला हुआ है।

औद्योगिक क्षेत्र में यह पहली टॉउनशिप होगी, जहां उद्योगों के साथ कर्मचारियों के लिए आवास बनाकर उन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां एशियन पेंट्स कंपनी को 170 एकड़ तो अबादा कंपनी को 100 एकड़ जमीन दी गई है। टॉउनशिप में 10 हजार करोड़ का निवेश होगा और करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने की स्थिति बनेगी।

टॉउनशिप के लिए करीब 12 हजार 500 हेक्टेयर जमीन आरक्षित किया गया है- मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआइडीसी) ने पहली स्मार्ट इंडस्ट्रियल टॉउनशिप के लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में दो बड़ी कंपनियों को यहां जमीन आवंटन का फैसला हुआ है। टॉउनशिप के लिए करीब 12 हजार 500 हेक्टेयर जमीन आरक्षित किया गया है।

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में छह सेक्टर है, जहां उद्योग स्थापित हैं। सेक्टर 7 यानी बेटमा के पास नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक प्रत्युल सिन्हा के मुताबिक, यहां कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। 10 हजार करोड़ के निवेश के साथ ही 50 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगी।

एशियन पेंट्स, ईवी कंपोनेंट और रीन्यूएबल एनर्जी की कंपनियां भी:
सिन्हा के मुताबिक, टॉउनशिप के लिए कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। जहां एशियन पेंट्स है, वहीं अबादा कंपनी है। अबादा रीन्यूएबल एनर्जी सेमी कंडक्टर बनाने का काम करती है। जीएसडब्ल्यू कंपनी भी आएगी, जो ईवी कंपोनेंट बनाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KPY2dUh
Previous Post Next Post