LIC Policy: लैप्स हो चुकी है एलआईसी की पॉलिसी, इस डेट से पहले फिर से करें चालू; मिलेगी छूट

<p>भारतीय जीवन बीमा का प्रीमियम नहीं भर पाने की वजह से अगर आपकी भी एलआईसी पॉलिसी लैप्स हो चुकी है तो एलआईसी ने ​इसे फिर से शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया है. स्पेशल कैंपेन के तहत कोई व्यक्ति बीमा पॉलिसी को 1 सितंबर से 31 अक्टूबर 2023 तक फिर से शुरू कर सकता है.&nbsp;</p> <h3><strong>एलआईसी दे रहा छूट&nbsp;</strong></h3> <p>अगर आप अपने लैप्स पॉलिसी को फिर से शुरू करना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम आपको विलंब शुल्क पर आकर्षक रियायत भी दे रहा है. एलआईसी की योग्य पॉलिसियों को इस विशेष अभियान के तहत पहले अवैतनिक प्रीमियम की तारीख के बाद 5 सालों के भीतर किया जा सकता है. पॉलिसी को नियम और शर्तों के तहत फिर से शुरू किया जाएगा.&nbsp;</p> <p>सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, LIC की स्पेशल पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए आप licindia.in पर संपर्क कर सकते है या फिर आप LIC के नजदीकी ब्रांच और एजेंट से मिल सकते हैं.&nbsp;</p> <h3><strong>एलआई की लैप्स पॉलिसी पर रियायत&nbsp;</strong></h3> <p>अगर पॉलिसीधारक ने कम से कम तीन सालों के लिए प्रीमियम का भुगतान किया है और फिर ऐसा करना बंद कर दिया है तो पॉलिसी राशि का पूरा भुगतान, प्रीमियम और मृत्यु की तारीख तक अर्जित ब्याज को काटने के बाद किया जाएगा. जब छह महीने के भीतर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो ये नियम लागू होगा.&nbsp;</p> <p>दूसरी ओर अगर पॉलिसीधारक ने कम से कम 5 साल तक प्रीमियम का पेमेंट किया है और फिर ऐसा करना बंद कर दिया है तो प्रीमियम और मौत की तारीख तक ब्याज की कटौती के बाद पॉलिसी अमाउंट का पूरा भुगतान किया जाएगा. यह पेमेंट बीमित व्यक्ति की पहले प्रीमियम की देय तिथि के 12 महीने के भीतर मौत हो जाती है.&nbsp;</p> <h3><strong>व्हाट्सएप पर मिलेगी एलआईसी की सुविधाएं&nbsp;</strong></h3> <p>सबसे पहले 'Hi' टाइप करें और इसे व्हाट्सएप से 8976862090 पर मैसेज भेज दें. फिर, आपको चुनने के लिए 11 विकल्प मिलेंगे. किसी सेवा का चयन करने के लिए, विकल्प संख्या के साथ चैट में उत्तर दें. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी अगली एलआईसी पॉलिसी कब होगी तो 1 भेजें.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/eSRfltO Holidays in Oct 2023: गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, देखें कब-कब बैंक रहेंगे बंद</a></strong></p>

from business https://ift.tt/4jAW7k1
Previous Post Next Post