Gold Silver Rate Today: सोने के भाव गिरे, चांदी में भी देखी जा रही सुस्ती, जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate on 27 September 2023:</strong> अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बुधवार को भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट (Gold Silver Price) का सिलसिला जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी वायदा बाजार में सोना आज लाल निशान पर है. शुरुआती दौर में सोना मामूली बढ़त के साथ 58,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. इसके बाद इसकी कीमत और कमी देखी गई है और 12 बजे तक यह कल के मुकाबले 157 रुपये यानी 0.27 फीसदी कमी के साथ 58,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. मंगलवार को सोना 58,432 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>चांदी में भी देखी जा रही सुस्ती-</strong></h3> <p style="text-align: justify;">सोने के अलावा चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने की तरह चांदी भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है. कल जहां चांदी 71,777 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है, वहीं आज यह 71,323 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद वायदा बाजार में इसकी कीमत में और गिरावट देखी गई है और यह कल के मुकाबले 454 रुपये यानी 0.63 फीसदी गिरकर 71,323 रुपये पर पहुंच गई है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>बड़े शहरों में क्या है गोल्ड-सिल्वर के रेट-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>चेन्नई-</strong> 24 कैरेट सोना 59,780 रुपये, चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>मुंबई-</strong> 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>दिल्ली- </strong>24 कैरेट सोना 59,600 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>कोलकाता-</strong> 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>पुणे-</strong> 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>लखनऊ-</strong> 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>पटना-</strong> 24 कैरेट सोना 59,500 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>गुरुग्राम-</strong> 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>नोएडा-</strong> 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> <li><strong>इंदौर-</strong> 24 कैरेट सोना 59,500 रुपये, चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;">अं<strong>तरराष्ट्रीय बाजार में भी देखी जा रही सुस्ती</strong></h3> <p style="text-align: justify;">घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी (Gold Silver International Price) की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. &nbsp;Comex पर सोना आज 0.14 फीसदी की कमी के साथ 1,897 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो यह भी आज इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. चांदी में 0.46 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 23.090 डॉलर प्रति औंस पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/6ugrMzk Global IPO: स्टॉक मार्केट में दो कंपनियों की ​हुई एंट्री, सिग्नेचर ग्लोबल&nbsp;आईपीओ इंवेस्टर की हुई अच्छी कमाई</strong></a></p>

from business https://ift.tt/ogMOxHN
Previous Post Next Post