Indore News : विधानसभा चुनाव...जीत का जिम्मा कार्यकर्ताओं पर

इंदौर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में दम भरने का काम कांग्रेस कर रही है। इसके लिए विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन किए जा रहे हैं। कल सांवेर और चार नंबर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस दौरान चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए हद से ज्यादा मेहनत करने और अपने बूथ पर ध्यान देने का पाठ सम्मेलन में शामिल हुए पार्टी के बड़े नेताओं ने पढाया है। इधर, लगातार हारने वाली इंदौर शहर और ग्रामीण की विधानसभा सीटों पर फोकस अलग किया जा रहा है ताकि इस बार के चुनाव में जीत दर्ज कराई जा सके।

इंदौर शहर की चार नंबर विधानसभा और ग्रामीण की सांवेर विधानसभा को कांग्रेस लगातार हारती आ रही है। मिशन-2023 में इन सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए मेहनत कांग्रेस कर रही है। इसके साथ ही चुनाव लडऩे की इच्छा रखने वाले नेता बूथ मैनेजमेंट जमाने के साथ अन्य कई सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं ताकि आमजन में पैठ बना सके। विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी करने वाले लोकल नेताओं के अलावा पार्टी के बड़े नेता भी हारी हुई सीटों पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही लगातार मंडलम, सेक्टर और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर रहे हैं।

Indore News : विधानसभा चुनाव...जीत का जिम्मा कार्यकर्ताओं पर

हारी हुई सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओँ में दम अलग भरा जा रहा है। इसके लिए कल इंदौर ग्रामीण की विधानसभा सांवेर के शिप्रा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 110 गांव के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन ग्राम बिशनखेड़ा में हुआ। संभागीय प्रवक्ता रीना बोरासी सेतिया के नेतृत्व में हुए सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ हुई। सम्मेलन में विधायक विशाल पटेल, विपिन वानखेड़े, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष बलराम पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीता डागरे आदि ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची की बारीकी से जांच करने, एकजुट होकर काम करने, चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए हद से ज्यादा मेहनत करने, चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने का पाठ कार्यकर्ताओं को पढ़ाया। साथ ही कहा कि यदि एक गांव में 4 बूथ हैं तो आपको उसी बूथ पर ध्यान देना है जिसके आप मतदाता हैं।

Indore News : विधानसभा चुनाव...जीत का जिम्मा कार्यकर्ताओं पर

दाल-बाफले खाकर भाजपा को हराने का लिया संकल्प

भाजपा की अयोध्या कही जाने वाली चार नंबर विधानसभा कांग्रेस लगातार हारती आ रही है। इस बार चुनाव कैसे जीता जाए इसको लेकर इस विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हवा बंगला चौराहा पर अहिल्या परिसर में हुआ। इसमें ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा रहा, जिन्होंने दाल-बाफले खाने के साथ एकजुट होकर चार नंबर में भाजपा को हराने का संकल्प लिया है। सम्मेलन में विधायक जीतू पटवारी, शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, अभय वर्मा, पीएल राजा मांधवानी, सुरेश मिंडा, महेंद्र रघुवंशी, अर्चना जायसवाल, अरविंद जोशी, पिंटू जोशी, गुरजोत सिंह गिल आदि मौजूद थे। शहर अध्यक्ष चड्ढा ने कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के नवनियुक्त अध्यक्ष रविकांत मिश्रा को पदभार ग्रहण करवाया। नेताओं ने कहा कि चार नंबर से कांग्रेस पार्टी किसी को भी टिकट दें हमें बिना गुटबाजी के तेरा-मेरा भूलकर एकजुट होकर कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्य करना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/z9xb2ni
Previous Post Next Post