इंदौर. मध्य प्रदेश की एक मात्र हेरिटेज ट्रेन को चलाने की रेलवे मंडल के वरिष्ठ अफसरों ने घोषणा तो कर दी, लेकिन यात्रियों को पातालपानी पहुंचने के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई। केवल वे ही यात्री इस ट्रेन के सफर का आनंद ले पाएंगे, जिनके पास खुद के वाहन हैं। अफसरों ने पातालपानी तक पहुंच मार्ग तक तैयार नहीं किया है। कल से शुरू होने वाली ट्रेन की बुकिंग तक शुरू नहीं हो पाई और न किराए में कोई कमी की गई है। महू के पातालपानी से कालाकुंड तक केवल सप्ताह में दो दिन संचालन होगा।
रतलाम मंडल ने अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हेरिटेज ट्रेन संचालन की घोषणा कल यानी 26 अगस्त से कर दी है। वह भी सप्ताह में केवल दो दिन। शनिवार और रविवार ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यानी कल से यह ट्रेन पातालपानी- कालाकुंड की हसीन वादियों का रोमांचित सफर पर दौड़ेगी। चूंकि डबलिंग कार्य के चलते इस ट्रेन का संचालन अब महू से न होकर पातालपानी से होगा। मंडल ने किराया में कोई बदलाव नहीं किया है। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी -कालाकुंड से 11.05 बजे से पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी ट्रेन कालाकुंड से 15.34 मिनट पर चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।
यात्रियों को मिलेगी दो एसी चेयर कार की सुविधा
मंडल ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए दो एसी चेयर कार सी-1 और सी-2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार डी-1, डी-2 और डी-3 रहेंगे। यात्रियों को सफर करने के लिए आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा। एक ओर का एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट रहेगा।
सांसद ने लूटी थी वाहवाही
बता दें कि कुछ समय पूर्व राऊ-महू डबलिंग के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने पातालपानी तक सिटी बस चालाए जाने की घोषणा की थी। घोषणा कर वाहवाही भी लूटी थी, लेकिन न तो रेलवे ने पातालपानी तक पहुंच मार्ग ठीक किया और न ही सांसद न सिटी बस संचालन की सुविधा शुरू की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/K0ZG293