financial or job problem- ये फूल करेगा आपकी हर चिंता दूर

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों का वर्णन है। वहीं, कई वित्तीय साधानों का उल्लेख वास्तु शास्त्र में भी सरल और सामान्य चीजों के साथ है। ऐसा ही आसान उपाय एक फूल का भी है, जिसके संबंध में माना जाता है कि इसकी मदद से आर्थिक समृद्धि आसानी से पाई जा सकती है। यह फूल जहां देवी दूर्गा, काली सहित कई अन्य देवी देवताओं की पूजा में विशेष रूप से उपयोग में किया जाता है, तो वहीं इस पुष्प का औषधीय महत्व भी बताया जाता है।

it_can_change_your_luck-gudhal_on_temple.jpg

वहीं ये भी मान्यता है कि यदि आपकी जन्म कुंडली में मंगल का दोष है तो उसे भी दूर करने में यह फूल सक्षम है। कुल मिलाकर जिस जातक का मंगल कमजोर होता है या विवाह में देरी या वैवाहिक संबंधों में समस्या होती है तो ऐसे जातक को घर में इस फूल का पौधा अवश्य लगाना चाहिए। माना जाता है कि अशुभ मंगल को इस फूल का प्रभाव शांत करने में सक्षम है।

कौन सा है ये फूल और किन देवों को है प्रिय
हिंदू धर्म के अनुसार, लाल गुड़हल देवी दुर्गा सहित मां काली को भी अत्यंत प्रिय है। बिना इस फूल के इन देवियों की पूजा तक अधूरी मानी जाती है। इस अलावा हनुमानजी की पूजा में भी गुड़हल का इस्तेमाल किया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर में गुड़हल का पौधा होना फायदेमंद सिद्ध होता है। माना जाता है कि यदि घर में लाल गुड़हल फूल का पौधा है तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में आर्थिक संकट को आने से रोक देती है।

it_can_change_your_luck-gudhal.jpg

ऐसे समझें महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, घर में लाल गुड़हल का पौधा जातक की कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के साथ ही उसे आर्थिक समस्याओं से भी राहत प्रदान करता है।

दूर करता से करियर की बाधाएं
ज्योति शास्त्र के अनुसार घर में लाल गुड़हल के पौधा होने पर उस घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती हंै। वहीं नौकरी या व्यापार में यदि कोई परेशानी आ रही है, तो सूर्य देव को अघ्र्य देते समय उस जल में गुड़हल का फूल भी रखें। माना जाता है कि यह उपाय कॅरियर की राह में आने वाली समस्त बाधाओं को दूर कर देता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ec8jNOb
Previous Post Next Post