
सावन मास 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न हो जाएगा। इससे पहले सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को प्रदोष व्रत के साथ पड़ रहा है। इस दिन 5 शुभ योग का संयोग भी रहेगा। जो लोग अभी तक रुद्राभिषेक या भगवान शिव से जुड़ा कोई अनुष्ठान नहीं कर पाए हैं, वह प्रदोष युक्त आखिरी सोमवार के दिन पूजा-पाठ करके शिव कृपा प्राप्त कर सकेंगे।
यह पांच शुभ योग बन रहे
ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी के अनुसार सोमवार के दिन आयुष्मान योग सूर्योदय से सुबह 9:56 बजे तक, सौभाग्य योग सुबह 9:56 बजे से पूरा दिन और फिर पूरी रात तक साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, मध्य रात्रि 2.43 से 29 अगस्त सुबह 5:57 बजे तक रवि योग, मध्य रात्रि 2.43 बजे से 29 अगस्त सुबह 5:57 बजे तक रहेगा। प्रदोष की तिथि 28 अगस्त को शाम 6:48 बजे से 29 अगस्त को दोपहर 2:45 बजे तक रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Astronomy: 30 अगस्त को ढाई साल बाद सुपरमून के दीदार का मौका, आज पूरी रात दिखेगा रिंग के साथ शनि
अचलनाथ को आज अर्पित किया गया चांदी का नाग
ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार को किचलू बंगला मुरार निवासी कमल शाह ने सावन के आखिरी सोमवार को चांदी का ढाई किलो का नाग अर्पित किया। करीब 2.10 लाख रुपये के इस नाग को बाबा अचलनाथ के श्रृंगार के लिए दान दिया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LhByTmf