महज ₹20 में पातालपानी की हरी भरी वादियों की सैर कराएगी हेरिटेज ट्रेन

पातालपानी की प्राकृतिक वादियों की सैर अब और सुविधाजनक व सस्ती होगी। यहां की वादियों में एक बार फिर छुक-छुक हेरिटेज ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इसके लिए हरी झंडी दे दी। अधिकारियों के अनुसार 26 अगस्त से पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन फिर शुरू की जा रही है। इसका किराया भी बेहद कम रखा गया है।

शुरुआत में इसे शनिवार, रविवार चलाया जाएगा। यात्रियों की संख्या ज्यादा रही तो रोज भी चलाई जा सकती है। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।

हर साल बारिश में कालाकुंड की प्राकृतिक वादियों से रूबरू कराने के लिए रेलवे स्पेशल हेरिटेज ट्रेन का संचालन करता है। महू-सनावद का ब्रॉडगेज का काम चलने के कारण यह ट्रेन बंद कर दी गई थी। पहले यह ट्रेन महू से चलती थी, अब यात्रियों को पातालपानी जाना होगा। अब महू के बजाय इसका संचालन पातालपानी से किया जाएगा। पातालपानी में ही ट्रेन का मेंटेनेंस भी होगा।

एसी का 265, नॉन एसी का ₹20 टिकट
इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार सी1-सी2, तीन नॉन एसी चेयर कार डी1, डी2 और डी3 रहेंगे। हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। ट्रेन की एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए, नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट, बुकिंग एजेंट से करवाई जा सकती है।

2018 में शुरू हुई थी हेरिटेज ट्रेन
रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन का संचालन दिसंबर 2018 में शुरू किया था। इस ट्रेन को पर्यटकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। इसे शुरुआती दौर में सप्ताह में सात दिन ही चलाया गया, लेकिन फिर समय के साथ और बदलते मौसम के बीच दर्शकों की कमी से इसे सप्ताह में दो दिन केवल शनिवार-रविवार ही चलाया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hoBdA9L
Previous Post Next Post