Ola IPO: ओला के आईपीओ पर CEO भाविश अग्रवाल ने किया बड़ा खुलासा, टाइमिंग को लेकर कही बड़ी बात

<p style="text-align: justify;"><strong>Ola IPO:</strong> ओला इलेक्ट्रिक मोबेलिटी प्राइवेट के आईपीओ को लेकर बड़ी खबर आई है. खुद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि ओला इलेक्ट्रिक का इनीशियल पब्लिक ऑफर जल्दी ही लाया जा सकता है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने</strong></h3> <p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने कहा कि 'पहले उन्हें लगा कि उन्हें पब्लिक इश्यू लाने के लिए 4 से 6 साल का समय लगेगा लेकिन अब वो मानते हैं कि इस कंपनी के आईपीओ को लाने का समय पहले का हो सकता है. उनके सोचे गए समय से पहले ही कंपनी की अच्छी ग्रोथ और विकास देखा गया है और इसके चलते वो ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ समय से पहले लाने के लिए तैयार हो रहे हैं. बाजार का रिस्पॉन्स ओला इलेक्ट्रिक के लिए काफी अच्छा है और इसे कंपनी का आईपीओ लाने के लिए मुख्य कारण माना जा सकता है."</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी के सीईओ की क्या है योजना</strong></h3> <p style="text-align: justify;">भाविश अग्रवाल की योजना है कि <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/7W6oNeP" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> के आखिर तक एक मोटरबाइक लॉन्च की जाए और साल 2024 में बैटरी पावर्ड कार को बाजार में उतारा जाए. हालांकि इसके समय में कंपनी की योजना के अनुसार बदलाव हो सकता है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>ओला इलेक्ट्रिक के अच्छे बिक्री आंकड़े</strong></h3> <p style="text-align: justify;">ओला इलेक्ट्रिक को बड़ी फर्म्स जैसे सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट का साथ हासिल है. एक समय ईवी सेगमेंट में नई एंट्री करने वाली ये कंपनी आज ईवी स्कूटर मार्केट का 38 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल कर चुकी है. इसने दिसंबर 2021 से करीब 239,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले हैं. सोसायटी ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मुताबिक जारी आंकड़े से ये पता चलता है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी की एक्सपोर्ट करने की भी योजना</strong></h3> <p style="text-align: justify;">भाविश अग्रवाल ने ये भी कहा कि कंपनी की योजना दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्सपोर्ट करने की है. हालांकि भारतीय बाजार में ही ओला के स्कूटर की भारी डिमांड है जिसके कारण ओला इलेक्ट्रिक इस योजना को पूरा नहीं कर पा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XJIiWdx Stocks Opening: अडानी स्टॉक्स में हरियाली, सभी 10 शेयरों में जोरदार तेजी- NDTV बना टॉप गेनर</strong></a></p>

from business https://ift.tt/pGvnRJV
Previous Post Next Post