Indore News : जमन क जलसज क आलशन फरम हउस धवसत

इंदौर. आज सुबह नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर खजराना में तोडफ़ोड़ की बड़ी कार्रवाई की। इसके चलते जमीन के जालसाज इस्लाम पटेल के आलीशान फॉर्म हाउस को ध्वस्त किया गया। निगम रिमूवल अमले ने तकरीबन 30 हजार वर्गफीट जमीन पर बने फॉर्म हाउस में लगभग 2500 वर्गफीट पर अवैध तरीके से बने एक बड़े हॉल, चार कमरे और स्विमिंग पूल पर जेसीबी चलाकर तोडफ़ोड़ की।

निगम के जोन-10 साकेत नगर के अंतर्गत आने वाले खजराना क्षेत्र के पटेल नगर में आज सुबह 8 बजे निगम की रिमूवल गैंग के 100 कर्मचारी, तीन जेसीबी, तीन पोकलेन, खजराना व कनाडिय़ा पुलिस थाने का बल और जिला प्रशासन के अफसर पहुंचे। यहां जमीन के जालसाज इस्लाम पटेल का रसूख नेस्तनाबूद किया गया, जो कि खजराना क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कॉलोनी काटता है। इसके साथ ही इस्लाम के खिलाफ पुलिस थाने में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं। इसके चलते आज सुबह निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर इस्लाम के आलीशान फॉर्म हाउस को ध्वस्त कर दिया।

Indore News : जमीन के जालसाज का आलीशान फॉर्म हाउस ध्वस्त

तोडफ़ोड़ की कार्रवाई सुबह 8.30 बजे से शुरू हुआ। इसके चलते निगम रिमवूल गैंग ने अवैध तरीके से बनाए गए एक बड़े हॉल, चार कमरे और स्विमिंग पूल सहित अन्य निर्माण पर जेसीबी-पोकलेन चलाकर तोड़ दिया। तकरीबन दो घंटे तक कार्रवाई चली और आलीशान फॉर्म हाउस जमींदोज हो गया। अवैध निर्माण तोडक़र 2500 वर्गफीट जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान रिमवूल विभाग की उपायुक्त लता अग्रवाल, एसडीएम अंशुल खरे, रिमूवल प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे, बिल्डिंग अफसर अनूप गोयल, गजल खन्ना, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंकेश बिरथरिया और पुलिस के अफसर मौजूद थे।

Indore News : जमीन के जालसाज का आलीशान फॉर्म हाउस ध्वस्त

जमीन को लेकर असमंजस

बिल्डिंग अफसर गजल खन्ना का कहना है कि जमीन के जालसाज इस्लाम पटेल का तकरीबन 30 हजार वर्गफीट पर फॉर्म हाउस बना है। इसमें लगभग 2500 वर्गफीट पर अवैध तरीके से एक बड़ा हॉल, चार कमरे और स्विमिंग पूल सहित अन्य निर्माण कर लिया गया था। बाकी के हिस्से में गार्डन बना रखा है। फॉर्म हाउस पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है। जमीन को लेकर अभी असमंजस है कि वह शहरी सीसिंग है या फिर उसकी खुद की। इसको लेकर जांच की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gPSx4LZ
Previous Post Next Post