Gold Silver Rate: सोने के दाम सरपट दौड़े, दिल्ली-मुंबई से जयपुर-सूरत, कोलकाता तक के गोल्ड रेट जानें

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate:</strong> कमोडिटी बाजार में आज ज्यादा हलचल नहीं देखी जा रही है और इसके चलते सोना और चांदी आज लगभग सपाट कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज नाममात्र की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोना जहां गिरावट के दायरे में है वहीं चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>MCX पर सोने के दाम</strong></h3> <p style="text-align: justify;">एमसीएक्स पर सोना 12 रुपये या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59751 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. इसमें निचले स्तर पर 59717 रुपये तक के लेवल देखे गए थे और इसके ऊपर में 59813 रुपये तक के लेवल देखे गए थे. सोने के भाव इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>MCX पर चांदी के रेट</strong></h3> <p style="text-align: justify;">एमसीएक्स पर चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है. चांदी 13 रुपये या 0.02 फीसदी गिरकर 76090 रुपये प्रति किलो के रेट पर है. चांदी में नीचे की तरफ 76054 रुपये प्रति किलो के रेट देखे गए थे और ऊपर में 76254 रुपये तक का लेवल दिखा है. चांदी के ये रेट इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रिटेल बाजार में सोना महंगा हुआ</strong></h3> <p style="text-align: justify;">रिटेल बाजार में सोने के दाम आज काफी ऊपर गए हैं और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 670 रुपये तक महंगा हो गया है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>चार प्रमुख महानगरों में सोने के दाम जानें</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्लीः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 670 रुपये की उछाल के साथ 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>मुंबईः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की उछाल के साथ 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>चेन्नईः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 430 रुपये की उछाल के साथ 60980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>कोलकाताः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की उछाल के साथ 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>देश के अन्य शहरों में जानें सोने के दाम</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>अहमदाबादः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 670 रुपये की उछाल के साथ 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>बंग्लुरूः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की उछाल के साथ 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>चंडीगढ़ः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 670 रुपये की उछाल के साथ 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>हैदराबादः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की उछाल के साथ 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>जयपुरः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 670 रुपये की उछाल के साथ 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>सूरतः</strong> 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 670 रुपये की उछाल के साथ 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/BSLhj9p Tank India: शार्क टैंक के इंवेस्टर्स का रिपोर्ट कार्ड खराब, 40 करोड़ का वादा किया पर दिए केवल इतने, जानें</strong></a></p>

from business https://ift.tt/YP4umad
Previous Post Next Post