नशेडियों ने दो छात्रों को चाकू घोंंपा

इंदौर । स्वामी विवेकानंद स्कूल में कल दोपहर हुई चाकूबाजी में छात्र की हत्या के बाद कल रात में जूनी इंदौर इलाके में इल्वा कॉलेज के पास चाकू बाजी हो गई।

नशेडिय़ों ने कॉलेज के छात्र को चाकू घोंप दिया और उसे बचाने आए दोस्त पर भी हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। थाना जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार घायल छात्रों के नाम उत्कर्ष पिता उमेश निवासी न्यू देवास रोड और यश पिता सुरेश कुमार निवासी कुमावतपुरा है। कल रात उत्कर्ष कॉलेज के पीछे खड़ा होकर अपने दोस्त यश से मोबाइल पर बातें कर रहा था। उसी दौरान कुछ नशेड़ी वहां से लडख़ड़ाते हुए निकले तो उत्कर्ष को एक आरोपी का टल्ला लग गया। टल्ला लग जाने की बात पर नशेडियों ने विवाद और मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान चाकू मार दिया। इधर मोबाइल पर यश ने सारा माजरा सुना तो वह तत्काल उत्कर्ष को बचाने पहुंचा। इस पर आरोपियों ने उसे पर भी चाकू से वार कर दिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। यश की हालत गंभीर बताई गई है। हमले के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

12वीं के छात्र की हत्या के मूल में भी नशा
तुकोगंज इलाके के स्कूल में शुक्रवार को 12वीं के एक छात्र की चाकू मारकर की गई हत्या की घटना में पुलिस आरोपी जूनियर छात्र को आज बाल न्यायालय में पेश करेगी। उधर आरोपी छात्र का सिगरेट पीते बनाए वीडियो की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। प्राचार्य और टीचरों के भी बयान दर्ज होंगे।
चाकूबाजी की घटना कल दोपहर स्वामी विवेकानंद स्कूल में हुई थी। यहां अध्ययनरत 12वीं के छात्र समर्थ कुशवाह निवासी गोमा की फेल को उसके जूनियर साथी ने चाकू मार दिया था। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां रात 9 बजे समर्थ की मौत हो गई। पुलिस को पता चला है कि मृतक छात्र ने स्कूल में ही सिगरेट पीते हुए आरोपी छात्र का वीडियो बनाकर टीचर को दे दिया था। थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि सिगरेट वाले वीडियो की पड़ताल की जा रही है। स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही को भी जांचा जा रहा है। स्कूल प्राचार्य मनोज खोपकर और मौजूद टीचरों के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस के पास वीडियो नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि स्कूल में चल रही अनुशासनहीनता को लेकर शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QKs5MxZ
Previous Post Next Post