जब पेरिस परेड में दिखे भारतीय जांबाज, पीएम मोदी ने किया सैल्यूट

नई दिल्ली: शायद आपने पेरिस में भारतीय जवानों के दस्ते की परेड देखी हो। नहीं देखी तो जरूर देखिए। आपको गर्व होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'इसे देखकर हर भारतीय गौरवान्वित होगा।' वैसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी विदेश यात्रा के दूसरे पड़ाव पर अबू धाबी उतर चुके हैं। कल वह फ्रांस में थे। वहां फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत आयोजित बैस्टिल दिवस परेड के वह विशिष्ट अतिथि थे। वीडियो उसी परेड के समय का है। अचानक भारतीय सैनिकों का दस्ता परेड में आगे बढ़ता है। मुख्य अतिथि के मंच के पास हलचल बढ़ती है। धुन बदलती है- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां... सुनाई देता है। पीएम मोदी मुस्कुराते हैं और खड़े हो जाते हैं। इसके बाद का दृश्य आपको जोश से भर देगा।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/lY8DANR
Previous Post Next Post