मन टरक न परवर क मर टककर महल न तड दम

इंदौर। देपालपुर इलाके में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के समय परिवार मन्दिर से दर्शन कर घर लौट रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कल शाम देपालपुर में बेटमा रोड पर तकीपुरा निवासी हरिङ्क्षसह सातपहाडिय़ा (पूर्व लाइनमैन) के परिवार के साथ हुआ। पत्नी की दो बहनें परिवार के साथ घर मिलने आई थीं। शनिवार शाम रामकन्या बाई अपनी पुत्री, दोनों मौसी और एक अन्य को साथ लेकर मन्दिर दर्शन के लिए घर से दो किलोमीटर दूर गई थी। दर्शन करने के बाद परिवार की महिलाएं तकीपुरा गांव अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान घर से कुछ ही दूर बेटमा की ओर जा रही तेज रफ्तार से जा रहे मिनी ट्रक ने परिवार को टक्कर मार दी। हादसा होते ही आसपास के रहवासी एकत्र हुए और चीख-पुकार मच गई। डायल 100 भी मौके पर पहुंची। घायलों को लेकर तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद रामकन्या बाई को मृत घोषित कर दिया। हादसे में रामकन्या बाई की बेटी रुचि (9). राधाबाई (26), नानीबाई (50) और शारदा बाई (45) को गंभीर चोट आई। घायलों को उपचार के लिए पहले सरकारी अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजन बाबूलाल ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच और आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

डंपर की टक्कर से दंपती घायल
एरोड्रम इलाके में तेज रफ्तार डंपर के चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। वे दोनों घायल हो गए। थाना एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घायलों के नाम लखन (34) और निशा (30) हैं। घायलों की रिपोर्ट पर डंपर एमपी 09 एचएच 1949 के चालक पर केस दर्ज किया गया। हादसा टिगरिया बादशाह रोड पर इंफोसिस कंपनी के पीछे हुआ। दंपती को गिरने से पैर, सिर, मुंह और हाथ में चोट आई। इधर, थाना राऊ इलाके में बायपास पर नेहरू नगर कट के पास एक ट्रक ने दिनेश चौहान को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उनके पुत्र सूरज चौहान की रिपोर्ट पर ट्रक जेएच-क्यू 2- बीएल 7520 के चालक पर केस दर्ज किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/teBhA3j
Previous Post Next Post