इंदौर। कैट रोड पर मोबाइल व्यापारी के घर में लाखों की चोरी हो गई। उनके घर में चोरी कब हुई, यह पता नहीं चल पाया है। उन्हें घर में काम करने वाली महिला पर शंका है। पुलिस अब उसकी पड़ताल कर रही है।
कृतिका जैन पति शुभेन्द्र जैन निवासी केट रोड चौरहा के घर में भी चोरी हो गई। आरोपी अलमारी से सोने का मंगलसूत्र का सेट, एक नग हार सेट, हाथ का कड़ा, करीब आठ नग, अंगूठी, पेंडल, करीब 10 तौला सोना और रुपए चोरी हो गए। टीआइ अलका मेनिया ने बताया कि फरियादी की मोबाइल दुकान है। चोरी कब हुई, यह उन्हें पता नहीं है। घर पर ताला लगा मिला, जब उन्होंने जेवर चेक किए तो इस बारे में पता चला। वह और उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर काम पर चले जाते हैं। बिङ्क्षल्डग के दूसरे लोगों की तरह अपने घर की चाबी काम करने वाली बाई को दे जाते हैं। वह काम खत्म कर घर पर वापस ताला लगा देती है। परिवार ने उस पर शंका जाहिर की है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई है।
एक अन्य घर में भी चोरी
सुदामा नगर में एक घर में चोरी हो गई। आरोपी घर का ताला तोडक़र वहां से करीब पांच तौला सोना और नकदी लेकर भाग गए। ओमप्रकाश खंडेलवाल पिता बद्रीलाल खंडेलवाल निवासी सुदामानगर के घर में चोरी हो गई। बदमाश उनके घर से सोने की तीन जोड बाली, चेन, एक चूड़ी, नेकलेस सहित पांच तौला सोने के जेवर चोरी हो गए। इसके अलावा बदमाश घर से करीब 25 हजार रुपए चोरी हो गए।
सिटी बस से जेवर उड़ाए
सिटी बस में एक महिला के जेवर चोरी हो गए। ज्योति पंवार निवासी तिलक नगर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि महू नाका से सिटी बस में बैठकर पिपलियाहाना जा रही थी। जब वहां उतरी तो उनकी थैली में रखा डिब्बा गायब था। डिब्बे के अंदर सोने के टॉप्स , एक सोने की अगूंठी रखी हुई थी। बदमाश ने सिटी बस में उनकी थैले से जेवर निकाल लिए और बाकी सामान वैसे ही छोड़ दिया। अब पुलिस सिटी बस के वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
मंदिर में चोरी
हातोद में एक मंदिर में चोरी हो गई। देवेन्द्र पिता विद्याप्रकाश वैष्णव निवासी जम्बुडी ने शिकायत की कि आरोपी श्रीराम मंदिर से चांदी के दो मुकुट चुराकर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच की जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qc0smU7