इंदौर. नगर निगम मुख्यालय पर 3 जुलाई को प्रदर्शन कांग्रेस पार्षद दल करेगा। इसकी रणनीति बनाने को लेकर एक बैठक कल रखी गई। इसमें महापौर के साथ निगमायुक्त का विरोध करने पर दो पार्षद शुरू से लेकर आखिरी तक अड़े रहे, किंतु नेता प्रतिपक्ष ने उनकी एक न सुनी और बोले मैडम यानी निगमायुक्त हमारी सुनने के साथ काम भी करती है। इसलिए उनका विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें सिर्फ महापौर का विरोध ही करना है। उन्होंने हर पार्षद को प्रदर्शन में 50-50 लोग अपने साथ लाने का टारगेट दिया है।
शहर की 531 कॉलोनियों का संपत्तिकर रेट जोन बदलने, नक्शा फीस बढ़ाने, जल समस्या का समाधान न होने, अवैध कॉलोनियों में बने हुए मकानों का नक्शा पास न करके रहवासियों के साथ हो रही धोखाधड़ी और पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे में निगम के दोषी अफसरों को क्लीन चिट देकर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने के विरोध में कांग्रेस पार्षदल दल 3 जुलाई को निगम मुख्यालय के सारे गेट बंद करके प्रदर्शन करेगा। इसकी रणनीति बनाने के लेकर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने एक बैठक रीगल तीराहा स्थित होटल में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक बुलाई। बैठक में कांग्रेस के 20 में से नेता प्रतिपक्ष चौकसे सहित 8 ही पार्षद राजू भदौरिया, कुणाल सोलंकी, सीमा सोलंकी, रूबीना खान, शिवम यादव, ममता सुनेर, अनवर कादरी पहुंचे। बाकी महिला पार्षद के पति अंसाफ अंसारी, अनवर दस्तक, रफीक खान, अमित पटेल, सुदामा चौधरी, इकबाल खान, धर्मेंद्र मोर्य और पार्षद सोमिला मिमरोट के भाई बादशाह मिमरोट ही पहुंचे।
बैठक के शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष चौकसे ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करने की बात रखी। इस पर पार्षद सीमा सोलंकी और पार्षद ममता सुनेर की तरफ से पति सुभाष सुनेर ने महापौर के साथ निगमायुक्त हर्षिका सिंह का विरोध करने की बात कही। इनका कहना था कि निगमायुक्त सुनती नहीं और वार्ड में काम भी नहीं होते हैं। इसलिए उनका विरोध भी होना चाहिए। इस पर नेता प्रतिपक्ष चौकसे ने निगमायुक्त का विरोध करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि निगमायुक्त हमारी सुनने के साथ काम भी करती हैं, इसलिए उनका विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें सिर्फ महापौर का विरोध ही करना है। अगर आप दोनों की समस्या है, तो हम निगमायुक्त से अलग से बात कर लेंगे। महापौर के साथ निगमायुक्त का विरोध करने पर दो पार्षद शुरू से लेकर आखिरी तक अड़े रहे, मगर उनकी इस बात को चौकसे के साथ बैठक में मौजूद पार्षद पतियों ने सिरे से खारिज कर दिया।
मुख्य गेट पर रहेंगे कांग्रेस पार्षद
बैठक में रणनीति बनाई गई कि निगम के मुख्य गेट पर कांग्रेस के सारे पार्षद मौजूद रहेंगे। शारदा कुंज होटल वाले गेट पर कांग्रेस नेता और मोर्चा संगठन के लोग खड़े रहेंगे। एसबीआइ वाले गेट पर नेता प्रतिपक्ष की टीम मौजूद रहेगी। बैठक में हर पार्षद को प्रदर्शन में 50-50 लोग अपने साथ लाने का टारगेट दिया है। बाकी भीड़ नेता प्रतिपक्ष चौकसे और पार्षद भदौरिया जुटाएंगे। निगम में आवाजाही के सारे रास्तों को बंद कर कांग्रेसी गेट पर खड़े होकर जनता के लिए इंसाफ मांगेंगे। प्रदर्शन के दौरान शहर में जगह-जगह खुदे पड़े गड्ढों और इनकी वजह से हो रही मौत को लेकर भी विरोध दर्ज कराया जाएगा।
अलीम ने बनाई दूरी
निगम में प्रदर्शन को लेकर रखी गई पार्षद दल की बैठक से फौजिया शेख अलीम ने दूरी बनाकर रखी। कारण पिछले दिनों महापौर भार्गव के कांग्रस पार्षद दल की बैठक बुलाने पर चिंटू और शेख अलीम के बीच झगड़ा होना बताया जा रहा है। फौजिया अलीम के अलावा बैठक में पार्षद दल की सचेतक विनितिका दीपू यादव. पार्षद अयाज बेग और शाहिन सादिक खान भी नहीं पहुंचीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AZtloYE