Cyclone Biparjoy: चकरवत क वजह स भरतय रलव न कसल कर द 40 स जयद टरन दख लसट

<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways:</strong> चक्रवात बिपरजॉय के कारण कई इलाकों में भारी तबाही की आशंका है. कुछ क्षेत्रों में गांव और कस्बे तक को खाली करना पड़ा है. इस बीच, ​बिजली, रेलवे जैसी सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका है, जिसे देखते हुए एतिहात के तौर पर भारतीय रेलवे ने 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए, वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह ट्रेनें वेस्टर्न रेलवे की ओर से रद्द की गई हैं, जिसमें एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के गुजरात में जखाऊ पोर्ट के पास लैंडफॉल बनाने की आशंका है. भारत में जिला कच्छ और अगले पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि चक्रवात शाम 4-8 बजे के बीच 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देगा. चक्रवात बिपाजॉय के गुरुवार की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान में कराची के बीच पार करने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/WesternRly/status/1669141970747555841?t=xNODG3eh2FFAJcfcYf18sA&amp;s=08[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">वेस्टर्न रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों के पैसों का पूरा रिफंड भेज दिया जाएगा. इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करने की आवश्यकता नहीं हैं. हालांकि आपने खिड़की से टिकट लिया है तो आप इसे कैंसिल कराकर रिफंड ले सकते हैं.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कौन कौन सी ट्रेनें की गई कैंसिल</strong></h3> <p style="text-align: justify;">09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल<br />09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल<br />19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस<br />19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस<br />09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस<br />09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस<br />22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस<br />19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी<br />19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी<br />19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस<br />19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस<br />09513 राजकोट-वेरावल<br />09514 वेरावल-राजकोट<br />19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस<br />09550 पोरबंदर-भंवड़<br />09549 भंवाद-पोरबंदर<br />09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल<br />09551 भंवाद-पोरबंदर एक्सप्रेस<br />09516 पोरबंदर-कनालुस स्पेशल<br />09552 पोरबंदर भौंरा एक्सप्रेस<br />09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल<br />09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल<br />12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस<br />12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस<br />22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस<br />22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस<br />22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस<br />19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस<br />19572 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस<br />20908 भुज-दादर एक्सप्रेस<br />20907 दादर-भुज एक्सप्रेस<br />09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल<br />19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस<br />19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस<br />22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस<br />22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस<br />20927 पालनपुर-भुज एसएफ एक्सप्रेस<br />20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस<br />22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी<br />22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी<br />19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;<br /><a href="https://ift.tt/5LVuf7M is Form-16: क्या होता है फॉर्म-16 और इनकम टैक्स रिटर्न भरने में ये कैसे आता है काम?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;</strong></p>

from business https://ift.tt/BpOSTtw
Previous Post Next Post