Cement Prices: ससत म मजबत घर बनन क मक इतन कम हन वल ह समट क कमत

<p>अपना घर बनाने (House Construction) वालों के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले महीनों में घर बनाने की लागत में कमी आ सकती है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का मानना है कि अच्छी मांग के बाद भी आने वाले दिनों में सीमेंट के भाव (Cement Prices) में 1 से 3 फीसदी तक की कमी आ सकती है. अभी सीमेंट की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हैं.</p> <h3>इतनी ज्यादा है सीमेंट की कीमत</h3> <p>लाइव मिंट की एक खबर में क्रिसिल (Crisil) के हवाले से कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सीमेंट की कीमतें 1-3 फीसदी कम हो सकती हैं. इससे पहले पिछले 4 सालों के दौरान सीमेंट के भाव में सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इससे सीमेंट की कीमतें अपने उच्च स्तर पर हैं. पिछले वित्त वर्ष के दौरान सीमेंट की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया था और 50 किलो वाले बैग की कीमत 391 रुपये पर पहुंच गई थी.</p> <h3>सीमेंट इंडस्ट्री को मिल रही मदद</h3> <p>क्रिसिल का कहना है कि सीमेंट इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा तेज हुई है. यही कारण है कि सीमेंट की कीमतों में कुछ नरमी देखी जा रही है और आने वाले दिनों में भी कमी की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा ऊर्जा के मोर्चे पर लागत कम होने से भी मदद मिली है. चौथी तिमाही के दौरान सीमेंट कंपनियों ने ज्यादा से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी पर काबिज होने का प्रयास किया, इसके चलते भी 2023 की शुरुआत में कीमतों में कुछ नरमी आई.</p> <h3>मार्च तिमाही में आई नरमी</h3> <p>बकौल क्रिसिल, जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान सीमेंट की औसत कीमतें 1 फीसदी कम हुईं और 388 रुपये प्रति बैग पर आ गईं. हालांकि इसके बाद भी कीमतें अभी उच्च स्तर के नजदीक ही हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब अप्रैल और मई महीने के दौरान कंपनियों ने सीमेंट की कीमतों में मानसून से पहले की जाने वाली बढ़ोतरी नहीं की है.</p> <h3>इन कारणों से कम होंगे भाव</h3> <p>आने वाले दिनों को लेकर क्रिसिल ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलियाई कोयले की कीमतों में नरमी, अंतरराष्ट्रीय व घरेलू पेट कोक की कीमतों में कमी आदि के चलते सीमेंट के भाव कम हो सकते हैं. डीजल की कीमतों में कमी की उम्मीद से भी सीमेंट इंडस्ट्री को सपोर्ट मिल रहा है.</p> <h3>ऐसे कम होगी निर्माण की लागत</h3> <p>अगर क्रिसिल की यह रिपोर्ट सच साबित होती है तो आने वाले दिनों में ड्रीम होम का कंस्ट्रक्शन आसान हो सकता है. घर बनाने में सबसे ज्यादा लागत निर्माण सामग्रियों की आती है. मानसून के समय में हर बार ऐसा ट्रेंड देखा जाता है कि सरिया की कीमतें भी कम होती हैं. ऐसे में साफ है कि अने वाले दिनों में अपना घर बनवाना सस्ता होने वाला है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="शुरुआती कारोबार में ही बन गया दबाव, चंद मिनटों में लुढ़के अडानी के आधे शेयर" href="https://ift.tt/Q3EIt6F" target="_blank" rel="noopener">शुरुआती कारोबार में ही बन गया दबाव, चंद मिनटों में लुढ़के अडानी के आधे शेयर</a></strong></p>

from business https://ift.tt/49dcSMQ
Previous Post Next Post