चीन सीमा के बीच नीति घाटी पर शुरू हो गई आवाजाही, BRO ने तैयार कर दिया टूटा वैली ब्रिज

Uttarakhand Chamoli Niti Valley Bridge: उत्तराखंड के सीमांत जिला चमोली में गिर्थी नदी पर बीआरओ ने वैली ब्रिज तैयार कर दिया है। इस पुल से वाहनों की आवाजाही भी शुरू करा दी गई है। पिछले महीने 16 अप्रैल को नदी पर बना पुल टूट गया था। सामरिक दृष्टि से यह पुल अति महत्वपूर्ण है। यह पुल कुरकुटी-गमशाली-नीति सड़क और नीतिपास सड़क को जोड़ता है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/3FMWXeK
Previous Post Next Post