<p style="text-align: justify;"><strong>Mukesh Ambani and Gautam Adani Net Worth:</strong> दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने छलांग लगाई है. वहीं गौतम अडानी को कुछ पायदान का नुकसान हुआ है. मुकेश अंबानी ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है और 13वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. वहीं गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ में कमी आई है. इस कारण भारत के दूसरे अमीर व्यक्ति अमीरों की लिस्ट में 21 स्थान से खिसकर 23 स्थान पर पहुंच चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 5.06 मिलियन डॉलर बढ़ी है. इस बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 85.8 अरब डॉलर हो चुकी है. वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में 24 घंटे के दौरान 35.1 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और इनकी कुल संपत्ति 85.5 अरब डॉलर है. मार्क जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलिनेयर लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>गौतम अडानी को कितना नुकसान </strong></h3> <p style="text-align: justify;">भारत के दूसरे अमीर शख्स की संपत्ति पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी गिरावट हुई है और यह 21वें स्थान से खिसकर 23वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. एक दिन में गौतम अडानी को 704 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. इनकी कुल संपत्ति 56.4 अरब डॉलर रह गई है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>गौतम अडानी को इस साल 64.2 अरब डॉलर का नुकसान </strong></h3> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 36वें स्थान पर पहुंच चुके थे, लेकिन बाद में अरबपति ने अच्छी रिकवरी की है और अब अमीरों की लिस्ट में 23 स्थान पर आ चुके हैं. इस साल जनवरी से लेकर अभी तक गौतम अडानी की संपत्ति में 64.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कौन है दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति </strong></h3> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं और इनकी कुल संपत्ति 207 अरब डॉलर है. एलन मस्क दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं और इनकी कुल संपत्ति 168 अरब डॉलर है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Gw9hcDM First के बाद स्पाइसजेट पर भी छाए संकट के बादल! तीन विमानों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग</a></strong></p>
from business https://ift.tt/P0BEqbD
from business https://ift.tt/P0BEqbD