<p style="text-align: justify;"><strong>Market Capitalization:</strong> सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 56,006.15 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58.15 अंक या 0.09 फीसदी के नुकसान में रहा.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इन चार कंपनियों को रहा बड़ा नुकसान</strong></h3> <p style="text-align: justify;">समीक्षाधीन हफ्ते में एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिर गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी और इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन सामूहिक रूप से 44,540.05 करोड़ रुपये बढ़ गया.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>बीते हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक को</strong></h3> <p style="text-align: justify;">इस तरह की खबरें आई हैं कि विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली एचडीएफसी की इकाई से उल्लेखनीय रूप से पूंजी बाहर निकल सकती है. इन खबरों के बाद शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. समीक्षाधीन हफ्ते में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 34,547.61 करोड़ रुपये घटकर 9,07,505.07 करोड़ रुपये रह गया. सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक को ही हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,584.9 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,95,541.41 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 6,356.46 करोड़ रुपये घटकर 4,39,153.22 करोड़ रुपये रह गया. एसबीआई की बाजार हैसियत 1,517.18 करोड़ रुपये घटकर 5,14,370.01 करोड़ रुपये रह गई.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप</strong></h3> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,279.06 के रुपये की बढ़ोतरी के साथ 16,51,687.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 10,949.09 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,632.77 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 6,583.1 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,47,532.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस का मार्केट कैप भी बढ़ा</strong></h3> <p style="text-align: justify;">टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 5,433.69 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 11,82,184.61 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी की बाजार हैसियत 4,598.37 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,32,975.54 करोड़ रुपये रही. इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,696.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,22,358.84 करोड़ रुपये रहा.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>टॉप पर कायम रही रिलायंस इंडस्ट्रीज</strong></h3> <p style="text-align: justify;">शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/iYhKN31 डॉलर का घटा रुतबा, वैश्विक विदेशी मुद्रा में हिस्सेदारी 58 फीसदी गिरी, 1995 के बाद सबसे कम</strong></a></p>
from business https://ift.tt/YeSz1PT
from business https://ift.tt/YeSz1PT