Indore News : लोगों को 24 घंटे 7 दिन पानी मिलने में और लगेगा एक साल

इंदौर. एमजी रोड पर बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक और आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे 7 दिन पानी देने की योजना पर काम किया जा रहा हैं। काम की चाल कछुआ होने पर लोगों को 24 घंटे 7 दिन पानी मिलने अभी सालभर और लगेगा। इसके साथ ही अभी सम्पवेल का निर्माण शुरू हुआ नहीं और तकरीबन 25 किलो मीटर सप्लाय लाइन डलना बाकी हैं। हरसिद्धी पानी टंकी की टेस्टिंग नहीं होने से लोगों को नल कनेक्शन देने का काम अलग अटका पड़ा हैं, जबकि पाइप लाइन डल गई है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड पर बड़ा गणपति चौराहा और कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट तक सडक़ चौड़ीकरण किया गया है। इस रोड पर आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे 7 दिन पानी देने की योजना बनाई गई और पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया। इसके लिए अलग-अलग ग्रुप में टेंडर कर ठेका दिया गया। काम को जल्द पूरा करनेे के लिए ऐसा किया गया, किंतु पाइप लाइन डालने की चाल कछुआ ही है। जिन चार टंकियों छत्रीपुरा, हरसिद्धी, सुभाष चौक और जिंसी से 24 घंटे 7 दिन पानी दिया जाना है, उनसे जुड़े क्षेत्रों में अभी तक 80 किलोमीटर तक सप्लाय पाइप लाइन डली है। तकरीबन 25 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम बाकी है।

इसके साथ ही 2 किलोमीटर तक टंकियों को भरने की फीडर मैन लाइन डलना भी बाकी है। इन टंकियों में से एक हरसिद्धी टंकी से टेस्टिंग होना है, क्योंकि टंकी से जुड़े क्षेत्रों में सप्लाय लाइन डल गई हैं। टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन में पानी छोडक़र देखा जाएगा कि कहीं कोई लीकेज तो नहीं और लोगों के घरों तक प्रेशर से पानी 24 घंटे पहुंच रहा है या नहीं। टेस्टिंग नहीं होने से नल कनेक्शन देने और मीटर लगाने का काम अटका पड़ा है।

Indore News : लोगों को 24 घंटे 7 दिन पानी मिलने में और लगेगा एक साल

यहां बनना है संपवेल

इधर, यशवंत सागर तालाब के पानी डॉयरेक्ट सप्लाय को बंद करने के लिए सुभाष चौक स्कूल के यहां 6 एमएलडी का संपवेल यानी बड़ा सा टैंक बनाने की प्लानिंग की गई है। इसको लेकर टेंडर जारी होने के साथ आ गए, किंतु निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं। कारण टेंडर में संपवेल निर्माण को लेकर आए रेट का बाजार से विश्लेषण करना बताया जा रहा हैं। संपवेल में यशवंत सागर का पानी एकत्रित होगा और फिर 600 एमएम की डाली जा रही पाइप लाइन के जरिए टंकियों को भरा जाएगा। संपवेल का निर्माण होने में 9 महीने लगेंगे और बाकी काम 3 महीने में पूरे होंगे। इस तरह लोगों को 24 घंटे 7 दिन पानी मिलने में अभी पूरा सालभर लगेगा। मालूम हो कि बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री एवं स्मार्ट सिटी एरिया में 24 घंटे 7 दिन पानी देने की योजना पर काम अक्टूबर - 2022 से अप्रैल 2023 के बीच पूरा होना था। स्मार्ट सिटी कंपनी अफसरों की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही से प्रोजेक्ट डिले हो गया है।

30 हजार के आसपास होंगे नए नल कनेक्शन

जिन चार टंकियों छत्रीपुरा, हरसिद्धि, जिंसी और सुभाष चौक से 24 घंटे 7 दिन पानी सप्लाई होना है, वह नर्मदा से भी जुड़ी हुई है। रात के समय टंकियों नर्मदा से भरकर सुबह पानी सप्लाय.किया जाएगा। दिन में सुभाष चौक स्कूल के पास बनने वाले संपवेल के जरिए इन टंकियों को भरकर पानी दिया जाएगा। इससे लोगों को 24 घंटे 7 दिन पानी मिलेगा। इसके लिए इन टंकियों से जुड़े क्षेत्रों में 30 हजार के आस-पास नए नल कनेक्शन देने के साथ ही मीटर लगाए जाएंगे, ताकि मीटर के हिसाब से लोगों से पैसा वसूल किया जा सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EtaNl2x
Previous Post Next Post