<p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Bank Office on Lease In Noida:</strong> एचडीएफसी बैंक ने नोएडा में एक बड़ा सा ऑफिस लीज पर लिया है, जिसका साइज 2.17 लाख स्क्वायर फीट है. इसे 18 साल के लिए लीज पर लिया गया है. CRE Matrix डाटा के मुताबिक, इसका मंथली किराया 1.47 लाख रुपये से शुरू हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर 5th फ्लोर और 7th से लेकर 15th फ्लोर तक बिल्डिंग को किराए पर लिया है. यह एसीई कैपिटोल में लिया गया है, जो टॉवर 1 सेक्टर- 132, नोएडा में है. बैंक ने ये बिल्डिंग मैंगो इंफ्राटेक सॉल्यूशन एलएलपी से लीज पर ली है, जो एसीई समूह की सहायक कंपनी है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>2041 तक पट्टे पर ली गई मकान </strong></h3> <p style="text-align: justify;">दस्तावेजों के मुताबिक, इस मकान को 18 साल के लिए लीज पर दिया गया है. यह 15 मई 2023 से लेकर 14 मई 2041 तक लीज पर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, बैंक ने 8.87 करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि भुगतान किया है. इस लीज में 376 कार पार्किंग स्लॉट को फ्री में दिया गया है. बैंक ने 24 मार्च 2023 को ये रजिस्ट्रेशन पूरा किया है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल मुंबई में लीज पर लिया था ऑफिस</strong></h3> <p style="text-align: justify;">दोनों के बीच हुई डील में तीन साल में 15 फीसदी किराए में बढ़ोतरी भी शामिल है. चौथे वर्ष से छठे वर्ष तक मासिक किराए में 1 रुपये प्रति वर्ग फुट कारपेट क्षेत्र की वृद्धि और सातवें वर्ष से प्रत्येक तीन वर्षों के लिए 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी. पिछले साल एचडीएफसी बैंक ने नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में के रहेजा कॉर्प बेस्ड माइंडस्पेस बिजनेस पाक्स आरईआईटी के बिजनेस पार्क में 10 साल के लिए 2.5 लाख वर्ग फुट से ज्यादा ऑफिस स्पेस लीज पर लिया था. मनीकंट्रोल के मेल का एचडीएफसी बैंक और एसीई ग्रुप की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/MH6ijBv World Record: मुंबई के ज्वैलर्स ने रिंग पर 50,000 से ज्यादा हीरे जड़कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, करोड़ों में है कीमत </a></strong></p>
from business https://ift.tt/xpAh1Kb
from business https://ift.tt/xpAh1Kb