<p style="text-align: justify;"><strong>Anand Mahindra Net Worth:</strong> बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया रिएक्शन और पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. आनंद महिंद्रा रेगुलर कुछ रोचक और सरल रिस्पांस से लोगों का दिल जीत लेते हैं. 1 मई 2023 यानी आज महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का जन्मदिन है. आनंद महिंद्रा अब 68 साल के हो चुके हैं. महिंद्रा फाउंडेशन के माध्यम से आनंद महिंद्रा कई परोपकारी कार्यों में भी एक्टिव रहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आनंद महिंद्रा एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. इनके पास बेशुमार दौलत है. साथ ही कार कलेक्शन से लेकर कई लग्जरी चीजों के भी मालिक हैं. ये देश के अमीरों की लिस्ट में शुमार है. आइए जानते हैं इनके पास कुल कितनी दौलत है और इनके पास कौन-कौन सी कारें हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>आनंद महिंद्रा की नेटवर्थ </strong></h3> <p style="text-align: justify;">महिंद्रा ग्रुप के मौजूदा चेयरमैन आनंद महिंद्रा का कारोबार ऑटो, सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर रियल एस्टेट तक फैला हुआ है. महिंद्रा ग्रुप कुल 22 उद्योग को संचालित करता है. फोर्ब्स के अनुसार, आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति 2.1 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में आनंद महिंद्रा 1460 नंबर पर हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>आनंद महिंद्रा के पास प्राइवेट जेट से लेकर ये लग्जरी चीजें </strong></h3> <p style="text-align: justify;">आनंद महिंद्रा के पास भारत और विदेशों में कई शानदार संपत्तियां हैं. जानकारी के मुताबिक, मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर इनके पास एक शानदार अपार्टमेंट है, जो भारत के सबसे महंगे घर में से एक है. इसके अलावा, आनंद महिंद्रा के पास कई महंगी संपत्तियां हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसका उपयोग वे व्यवसाय और निजी यात्रा के लिए करते हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;">कई महंगी पेटिंग </h3> <p style="text-align: justify;">आनंद महिंद्रा एक फेमस कला संग्राहक भी है और उनके पास कई मूल्यवान पेंटिंग और मूर्तियां हैं. आनंद महिंद्रा के घर में कई और लग्जरी और महंगी चीजें लगी हुई हैं, जो विदेशों से मंगवाई गई हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>लग्जरी कारों का कलेक्शन</strong></h3> <p style="text-align: justify;">आनंद महिंद्रा के पास बहुत सी लग्जरी कारें हैं. अपनी खुद की कंपनी की कारों का भी उनके पास पूरा कलेक्शन है. महिंद्रा ग्रुप के मालिक के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, Mahindra Alturas G4, Mahindra Scorpio N, Mahindra Scorpio CLassic, Mahindra XUV 700, और Mahindra Thar जैसी गाड़ियां हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/adani-group-reaction-on-sebi-application-in-supreme-court-against-group-2396294">सुप्रीम कोर्ट में दायर SEBI की अर्जी पर अडानी समूह ने दिया रिएक्शन, कही ये बात</a></strong></p>
from business https://ift.tt/EqynAXv
from business https://ift.tt/EqynAXv