<p style="text-align: justify;"><strong>Old Lady Viral Video:</strong> हाल ही में पेंशन लेने के लिए टूटी हुई कुर्सी के सहारे बुजुर्ग महिला का नंगे पैर चलकर भारतीय स्टेट बैंक जाने का वीडियो काफी वायरल हो गया था. ये वीडियो ओडिशा के झारीगांव की एक बुजुर्ग महिला का था. वित्त मंत्री का ध्यान भी इस वीडियो पर गया था जिसकी वजह से ये मामला खूब सुर्खियों में आ गया. हालांकि अब इसी खबर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. <br /> <br />मनीकंट्रोल की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ओडिशा के झारीगांव की ये बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन स्टेट बैंक से पेंशन लेने नहीं जा रही थी. स्थानीय प्रशासन और महिला के परिवार के सदस्यों के मुताबिक सूर्या हरिजन बैंक से पेंशन लेने नहीं जा रही थीं बल्कि अपनी बेटी के घर से वापस आ रही थीं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या था मामला</strong></h3> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी एएनआई ने हाल ही में इस वीडियो को ट्वीट किया था. जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भी ये वीडियो शेयर कर एसबीआई से इंसानियत दिखाने और किसी बैंक मित्र के इस पर एक्शन लेने के लिए कहा तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>अब क्या सच सामने आया है-</strong></h3> <p style="text-align: justify;">मनीकंट्रोल को दिए एक बयान में नबरंगपुर के कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) ने कहा कि वीडियो का गलत मतलब निकाला गया और इस मामले को बेवजह तूल दिया गया. सच्चाई ये है कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के घर से वापस आ रही थीं. हमारे ब्लॉक के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और प्रोग्राम असिस्टेंट ने महिला को सरकारी वाहन में एसबीआई की शाखा तक पहुंचाया और उन्हें वापस उनके घर छोड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">ये जानकारी भी दी गई थी कि बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन की अंगूली टूट गई है जिसके चलते वे अपना पैसा डिजिटल तरीके से नहीं निकाल पा रही हैं क्योंकि उनके फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं हो पा रहा था. </p> <p style="text-align: justify;">जब न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बुजुर्ग महिला के वीडियो को ट्वीट किया था तो भारतीय स्टेट बैंक ने भरोसा दिया था कि बुजुर्ग महिला का पेंशन उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा. जारीगांव के एसबीआई ब्रांच के शाखा प्रबंधक ने कहा कि सूर्या हरिजन पहले अपना ओल्ड एज पेंशन गांव के सीएसपी प्वाइंट से ही कलेक्ट करती थीं. लेकिन बुजुर्ग होने के कारण उनकी फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हो पा रहा था. फिर वो अपने रिश्तेदार के साथ बैंक के शाखा गई जहां ब्रांच मैनेजर ने उनके पेंशन का भुगतान कर दिया. साथ में बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर भी दी गई. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>वित्त मंत्री के वीडियो ट्वीट करने पर हलचल मची- बनी सुर्खियां</strong></h3> <p style="text-align: justify;">वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस वीडियो को शेयर कर एसबीआई को कहा था कि क्या बैंक के पास कोई बैंक मित्र नहीं था और इंसानियत दिखाने के लिए कहा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XWvLxem Bank देगा सौगात, निवेशकों को 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का किया एलान</strong></a></p>
from business https://ift.tt/dhrGOWE
from business https://ift.tt/dhrGOWE